- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कोरोना का खौफ: कोई मास्क लगाए तो कोई दस्ताने पहने आया नजर, बॉलीवुड में भी दिखी वायरस की दहशत
कोरोना का खौफ: कोई मास्क लगाए तो कोई दस्ताने पहने आया नजर, बॉलीवुड में भी दिखी वायरस की दहशत
मुंबई। इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर है। चीन से लेकर दक्षिण कोरिया और ईरान तक हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना का कहर अब भारत में भी पहुंच चुका है और इसके संक्रमण के कुछ मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस का खौफ अब आम लोगों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि कोई मास्क लगाए तो ग्लव्स पहने नजर आ रहा है। बाहुबली प्रभास को जहां मास्क पहने देखा गया, वहीं ऋतिक रोशन भी हाथों में दस्ताने पहने घूमते नजर आए।
111

हैदराबाद एयरपोर्ट पर मास्क पहने दिखे बाहुबली प्रभास। दूसरी ओर मुंबई में दस्ताने पहने नजर आए ऋतिक रोशन।
211
कुछ दिनों पहले सनी लियोनी भी पति डेनियल वेबर के साथ मास्क पहने नजर आई थीं। दरअसल, सनी पति के साथ एक इवेंट के लिए बैंकॉक गई हुई थीं।
311
कोरोना वायरस के खौफ से राखी सावंत ने तो इस साल होली का त्योहार मनाने से ही मना कर दिया है। राखी सावंत ने हाल ही में कहा कि होली में इस्तेमाल होने वाले गुब्बारे और रंग चीन से आते हैं और होली में एक-दूसरे को छूना बीमारी की वजह बन सकता है।
411
इससे पहले परिणीति चोपड़ा चेहरे पर मास्क लगाए एयरपोर्ट पर नजर आई थीं। बता दें कि कुछ बॉलीवुड स्टार्स तो कोरोना वायरस से बचने के तरीके भी बता रहे हैं। अनुपम खेर ने हाल ही में कहा कि हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करना चाहिए।
511
हाल ही में रणबीर कपूर भी मुंबई में मास्क लगाए नजर आए। बता दें कि डॉक्टर्स भी लगातार ये बात बता रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सीधे तौर पर हर उस चीज से दूर रहें, जिन्हें पब्लिकली इस्तेमाल किया जा रहा है।
611
एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे असीम रियाज के साथ जैकलीन फर्नांडीज।
711
एक फोटोशूट के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आईं कैटरीना कैफ।
811
अपने 33वें बर्थडे के मौके पर शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर।
911
अपने हिंदी गाने 'कमरिया' के इवेंट में लॉरेन गॉटलिब के साथ भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह।
1011
मुंबई के बांद्रा में कुछ इस अंदाज में स्पॉट हुईं करीना कपूर।
1111
पिंक ड्रेस में दिखीं उर्वशी रौतेला।
Latest Videos