- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप
स्टोव पर खाना बनाते नजर आए धर्मेंद्र, हाथ में बाल्टी लिए पास में खड़े इस लड़के को क्या पहचानते है आप
मुंबई. लंबे समय से धर्मेंद्र (Dharmendra) और उनके फैमिली के किसी भी सदस्य की कोई फिल्म रिलीज हुई। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि 20 साल पहले आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) का सीक्वल बनने जा रहा है। डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने गदर 2 की कहानी पूरी कर ली है। वे इसी साल नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ही लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर सनी देओल की पापा धर्मेंद्र के साथ ऐसी फोटोज वायरल हो रही है, जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि जहां धर्मेंद्र स्टोव पर खाना बना रहे हैं तो पास में हाथ में बाल्टी लिए खड़े सनी नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सनी काफी क्यूट और दुबले-पतले नजर आ रहे हैं। नीचे देखें सनी देओल की कुछ चाइल्डहुड फोटोज और उनसे जुड़े कुछ फैक्ट्स...

बता दें कि सनी देओल ने 27 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन शायद कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले ही सनी शादी के बंधन में बंध गए थे। हालांकि, उनकी शादी काफी सीक्रेट रखी गई थी।
सनी देओल की शादी बिजनेस एग्रीमेंट के तहत हुई थी। दरअसल, पापा धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि फिल्म बेताब की रिलीज से पहले बेटे की शादी की बात सामने आए। उनका मानना था कि इससे बेटे की रोमांटिक इमेज पर निगेटिव असर पड़ेगा।
ऐसा भी कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग से ब्रेक से लेकर सनी पत्नी से मिलने चोरी-छुपे लंदन जाया करते थे। बाद में जब एक मैगजीन में शादी की बात छपी तो उन्होंने इस खबर को गलत बताते हुए शादी की बात से इंकार कर दिया था।
वैसे, सनी देओल फिल्म बेताब की शूटिंग के दौरान अमृता सिंह के करीब आ गए थे। अमृता भी सनी से प्यार करने लगी थी। लेकिन इस दौरान अमृता को नहीं पता था कि वे शादीशुदा हैं।
सनी के शादीशुदा होने की बात जब अमृता सिंह को पता चली तो वे बुरी तरह टूट गई थी। उन्होंने सनी को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। और यहीं वजह है कि अमृता ने सनी के साथ बेताब और सनी फिल्म के अलावा किसी और फिल्म में काम नहीं किया।
सनी ने अपने करियर में रोमांटिक फिल्मों के साथ-साथ एक्शन फिल्मों में भी काम किया। इंडस्ट्री में उनकी पहचान एक एक्शन हीरो के रूप में ही है। उन्होंने अर्जुन, सोहनी महीवाल, डकैट, इंतकाम, जोशीले, त्रिदेव, चालबाज, घायल, विश्वत्मा, दामिली, डर, जीत, नरसिम्हा, घातक जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
64 साल के सनी देओल अब फिल्मों में कम ही दिखाई देते है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म अपने 2 और यमला पगला दीवाना फिर से की शूटिंग शुरू करेंगे।
ये भी पढ़े- मेकअप ने बिगाड़ी ऐश्वर्या राय के चेहरे की रंगत, दिखने लगी झुर्रियां, बच्चन बहू ने पहन रखे थे अजीब से कपड़े
ये भी पढ़े- 10 Photos में देखें आर्यन खान की बिंदास जिंदगी, शर्टलेस होने से लेकर इन चीजों का शौक रखता है शाहरुख का बेटा
ये भी पढ़े- जो बेटा फंसा ड्रग्स केस में उसे पैदा करते वक्त शाहरुख खान की पत्नी की बन आई थी जान पर, लगा था नहीं बचेगी
ये भी पढ़े- मैंने इतने क्राइम किए, NCB मेरा कुछ ना कर सकी...शाहरुख को दिलासा देने पहुंचे सलमान को यूजर्स ने धो डाला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।