- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर दीया मिर्जा 5 महीने बाद बेटे को ले ही आई घर, लाडले को सीने से लगाते ही छलके आंसू, ऐसा दिखता है अव्यान
आखिर दीया मिर्जा 5 महीने बाद बेटे को ले ही आई घर, लाडले को सीने से लगाते ही छलके आंसू, ऐसा दिखता है अव्यान
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि दीया मिर्जा ने 15 जुलाई को इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की थी वे 2 महीने पहले यानी 14 मई को एक बेटे की मां बनी थी। दीया ने फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर लंबा-चौड़ा इमोशन नोट शेयर किया था। इस नोट से साफ जाहिर हो रहा था कि नई-नई मां बनी दीया अपने लाडले को गोद में लेने के लिए तड़प रही है।
उन्होंने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था और जिंदगी लेने वाले जैसे हालात थे। ऐसे में इमरजेंसी सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का समय से पहले ही जन्म हो गया, उसके बाद से ही वो आईसीयू में है।
दीया ने आगे लिखा था- जब हमने इस नन्हीं सी जान को देखा, तो हमने उससे ये सीखा कि पूरी विनम्रता के साथ ब्रह्मांड और पितृत्व पर भरोसा करना है, ना कि डरना चाहिए। हमारे पास उन सभी लोगों को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं जो आशा और विश्वास की इस कहानी को जीने में हमारी मदद करते रहे।
बेटे के घर लेकर आने के बाद दीया मिर्जा ने पोस्ट में लिखा- हमारी कहानी अभी शुरू हुई है अव्यान 15.09.2021। हम कई लोगों के बहुत ज्यादा आभारी हैं, जिन्होंने 4 महीनों तक अव्यान की बहुत अच्छी देखभाल की। आप सभी से मिले प्यार और देखभाल के लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे। अव्यान, तुमने हमें नम्रता, कृपा और प्रार्थना की शक्ति सिखाई है। तुम हमें हर तरह से पूरा करते हो।
बता दें कि दीया मिर्जा ने इसी साल 15 फरवरी को वैभव रेखी से शादी की थी और कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। इसके बाद लोग दीया पर उंगली उठाने लगे और कहने लगे कि उन्होंने प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए शादी की। वहीं एक यूजर ने दीया से पूछा था कि उन्होंने शादी से पहले इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी?
दीया ने भी ट्रोल करने वालों को ऐसा जवाब दिया था कि उनका मुंह बंद हो गया था। उन्होंने कहा था- पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए हैं। हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जिंदगी बिताना है। जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेग्नेंट हूं लेकिन मैरिज का प्लान हमारा पहले से था। शादी का मेरी प्रेग्नेंसी से कोई लेना नहीं है।
बता दें कि दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये जरूर कहा गया कि दीया मिर्जा और साहिल के अलग होने की वजह उनके बिजनेस में चल रहा आपसी मनमुटाव था। बता दें कि दीया मिर्जा और साहिल पति-पत्नी होने के साथ ही बिजनेस पार्टनर भी थे।