- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल के हैं ये 5 फेमस डायलॉग्स, जिसे सुनते ही बजने लगती है तालियां
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल के हैं ये 5 फेमस डायलॉग्स, जिसे सुनते ही बजने लगती है तालियां
एंटरटेनमेंट डेस्क: मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल चम्पकलाल गड़ा को कौन नहीं जानता है। उनकी पहचान असली नाम की बजाय जेठालाल से होने लगी है। 13 साल से यह शो लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। अपने दमदार कॉमेडी से लोगों को हंसाते रहते हैं। जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी को लोग इतना प्यार करते हैं कि अगर वो एक दिन भी शो में नहीं दिखें तो दर्शक सोशल मीडिया पर सवाल पूछ-पूछ कर कोहराम मचा देते हैं। दिलीप जोशी 26 मई को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन पर जेठालाल के फेमस डायलॉग्स के बारे में बताएंगे जिसे सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगते हैं। आइए नीचे देखते हैं पांच डायलॉग्स जिसके बिना जेठालाल की हर बात अधूरी है...
- FB
- TW
- Linkdin
दिलीप जोशी का जन्म 26 मई, 1968 को गुजरात में हुआ था। सीरियल क्या बात है से टीवी करियर की शुरुआत करने वाले दिलीप जोशी ने कई फिल्मों में भी काम किया। लेकिन असली पहचान उन्हें तारक मेहता के उल्टा चश्मा से मिला। वो घर-घर फेमस हो गए। उनकी हर बात पर लोग तालियां बजाते हैं।
जेठालाल अपने बापूजी चंपकलाल गड़ा से बहुत प्यार करते हैं। उनकी इज्जत भी करते हैं। हर बात पर वो बाबूजी के पैर छूते हैं। जब कोई उनसे पूछता है कि बापूजी आपके साथ रहते हैं तो जेठालाल ये बोलते हैं कि नहीं 'बापू जी हमारे साथ नहीं रहते हम बापूजी के साथ रहते हैं।'
जेठालाल अपनी पत्नी दया पर जब उखड़ते हैं तो 'ऐ... पागल औरत, चुप हो जा सातवी फेल' डायलॉग बोलते हैं। लेकिन इसमें भी उनका प्यार दिखता है।
जेठालाल और दयाबेन के नोकझोंक पिछले कई सालों से लोगों को देखने के लिए नहीं मिल रहे हैं। क्योंकि दयाबेन के किरदार निभाने वाली दिशा वकानी मां बनने के बाद से शो में वापसी नहीं की हैं। लेकिन जब भी जेठालाल दया से झगड़ते थे तो यहीं डायलॉग बोलते थे 'दोया...नोनसैंस'।
जेठालाल का फेवरेट डायलॉग है, 'ए..... तू शांति रख ना भाई'। शो में आपने देखा होगा कि जब भी वो किसी से बात करते हैं और बीच में कोई बोलता है तो जेठालाल यही डायलॉग बोलते हैं। उनके बोलने का अंदाज इतना कॉमेडी से भरा होता है कि लोग हंस उठते हैं।
और पढ़ें:
TVF के फाउंडर अरुणभ कुमार ने श्रुति रंजन से की शादी, 10 साल से कर रहे थे डेट, देखें वेडिंग फोटोज
स्वयंवर रचाने से पहले Mika Singh करेंगे बैचलर्स पार्टी, ये सेलेब्स पहुंच मचाएंगे धमाल
एक फैसले ने सोनाली जोशी के करियर को किया चौपट, 18 साल बाद Pawan singh की हीरोइन ऐसी दिखती हैं
'क्या तपलीक है आपको'... ये जेठालाल के जुबान पर बैठा रहता है। किसी भी बात पर वो इस डायलॉग को बोलते हैं। चाहे वो भिड़े से झगड़ा करना हो या फिर बाहर ऑटोवाले से बहस। जब भी किसी को कोई शिकायत होती है जेठालाल से तो वो यही डायलॉग बोलते हैं।