- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फेमस है दिलीप साहब की LOVE STORY: इस वजह से 22 साल छोटी हीरोइन से ट्रेजडी किंग ने की थी शादी
फेमस है दिलीप साहब की LOVE STORY: इस वजह से 22 साल छोटी हीरोइन से ट्रेजडी किंग ने की थी शादी
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 98 साल के थे। लंबे समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 5 जुलाई को ही उनके ट्विटर हैंडल से उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया गया था। उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि दिलीप साहब की तबीयत में सुधार हो रहा है, लेकिन 7 जुलाई सुबह उनके निधन की खबर आ गई। वैसे, आपको बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की उम्र में 22 साल का अंतर था फिर दोनों ने शादी की। नीचे पढ़े दिलीप-सायरा को लव स्टोरी, कैसे मिले और कैसे एक-दूसरे के करीब आए...

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसुफ खान है। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार कर लिया था। दिलीप फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। उनकी जिंदगी में सायरा बानो के आने से पहले मधुबाला की एंट्री हुई थी, जिनके प्यार के चर्चे हर जुबान पर थे। हालांकि, दोनों बाद में अलग हो गए थे।
इसके बाद दिलीप कुमार की जिंदगी में सायरा बानो की एंट्री हुई। सायरो बानो दिलीप कुमार के प्यार में पागल थीं। वो एक्टर से 22 साल छोटी थीं। उम्र का ज्यादा अंतर होने के नाते दिलीप उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो तो उनके प्यार में पागल थीं। सायरा बानो ने हार नहीं मानी और उन्हें उनसे शादी करना ही पड़ा।
सायरा हमेशा से दिलीप कुमार से शादी के ख्वाब देखती थीं। सायरा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह लंदन में थीं और पढ़ाई कर रही थीं और 9 साल की थीं तो दिलीप साहब की फिल्में देखकर उनपर फिदा हो गई थीं। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें मिसेज दिलीप कुमार बनना है।
सायरा ने यह इच्छा अपनी मां से जाहिर की और मां ने उन्हें कहा कि मिसेज दिलीप कुमार बनने के लिए तुम्हें उनके जैसे ही शौक रखने चाहिए जैसे दिलीप साहब को सितार पसंद है तो सितार सीखो, उर्दू अच्छे से बोलो।
अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए सायरा ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैं पहली बार उनसे मिली थी तो वह मुझे देखकर मुस्कुराए थे और उन्होंने कहा था कि मैं खूबसूरत हूं। उनकी बात को सुनकर मैं बहुत ज्यादा खुश हुई थी। बस तभी मैंने सोच लिया था कि मुझे अब दिलीप साहब की पत्नी बनना है।
बड़ी होकर सायरा ने जब फिल्मों में कदम रखा तो उनकी मां ने बेटी का बंगला दिलीप साहब के बंगले के सामने ही बनवाया। सायरा के जन्मदिन पर उनकी मां ने बंगले में एक पार्टी रखी जिसमें उन्होंने दिलीप साहब को बुलाया। दिलीप साहब पार्टी में आए और यहां सायरा से मिले।
एक बार दिलीप कुमार, सायरा बानो के घर गए थे। तब सायरा, साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं। दिलीप उन्हें देखकर फिदा हो गए थे और उन्होंने सायरा को कहा कि वह काफी प्यारी लग रही हैं। इसके बाद अगले दिन फिर दिलीप कुमार ने उन्हें फोन करके कहा कि खाना बहुत अच्छा बना था।
फिर दिलीप कुमार लगातार सायरा से मिलने लगे और साथ में डिनर करने लगे। इसके बाद दिलीप कुमार ने सायरा बानो को प्रपोज कर दिया था। 1966 में सायरा से शादी कर ली थी। दोनों की शादी की खबर सुनकर सभी चौंक गए थे। शादी के वक्त सायरा की उम्र 22 और दिलीप कुमार की 44 थी।
बता दें कि दिलीप कुमार ने बॉलीवुड में 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहली सफलता 1947 में आई मूवी 'जुगनू' से मिली थी। पहली फिल्म के दौरान ही युसूफ खान को दिलीप कुमार का नाम देविका रानी ने दिया था। इसके बाद दीदार (1951) और देवदास (1955) जैसी फिल्मों में गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हें ट्रेजडी किंग कहा जाने लगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।