- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- गॉगल और शॉर्ट्स पहने लाल रंग की गाड़ी पर लटकी दिखी गुलशन कुमार की बहू, पति-बेटे संग यहां किया एन्जॉय
गॉगल और शॉर्ट्स पहने लाल रंग की गाड़ी पर लटकी दिखी गुलशन कुमार की बहू, पति-बेटे संग यहां किया एन्जॉय
- FB
- TW
- Linkdin
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटोज में दिव्या खोसला कुमार काफी मजे के मूड में नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने हाफ काले रंग का टॉप और शॉर्ट्स पहन रखा था। दिव्या ने बालों को टाइट बांध रखा था और गॉगल भी कैरी कर रख रखा।
सामने आई एक फोटो में वे गाड़ी के बाहर लटकी नजर आई वहीं, उनका बेटा और पति भूषण कुमार गाड़ी में बैठे नजर आए।
दिव्या ने अपनी छोटी सी जीप के साथ कई सारे पोज दिए और फोटोज भी क्लिक करवाए। आपको बता दें कि दिव्या आजकल कम ही फिल्मों में नजर आती है।
दिव्या ने 2005 में टी-सीरीज म्यूजिक एंड फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को सालभर डेट किया था।
कपल की लव स्टोरी की शुरुआत 2004 में हुई थी, जब दिव्या ने फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दिव्या की मुलाकात भूषण कुमार से हुई थी।
एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया था- वह एक कंजर्वेटिव पंजाबी फैमिली से है और ऐसे किसी अमीर लड़के के करीब नहीं जाना चाहती थी जो कारें तेजी से चलाता है। लेकिन इस बारे में भूषण ने साफ किया था कि वे अपनी कारों को लेकर काफी पजेसिव थे।
दिव्या ने इंटरव्यू में बताया था- भूषण ने दिल्ली में अपनी बहन की शादी में मेरी फैमिली को भी बुलाया था। इस समय मेरे पेरेंट्स उनसे मिले और उन्हें वह तुरंत पसंद आ गए क्योंकि इतनी उपलब्धियों के बाद भी वह काफी विनम्र थे। मेरी मां ने उनसे शादी के लिए मुझे मनाने की कोशिश की और तब मुझे भी वह पसंद आने लगे थे।
बात दिव्या के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते 2 है। वे इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जारी है।