- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 27 साल बाद ऐसी दिखने लगी 90's की ये एक्ट्रेस, फिल्में छोड़ इनसे कर ली शादी, अब है 1 बेटी की मां
27 साल बाद ऐसी दिखने लगी 90's की ये एक्ट्रेस, फिल्में छोड़ इनसे कर ली शादी, अब है 1 बेटी की मां
- FB
- TW
- Linkdin
आज से 30 साल पहले 1990 में रिलीज हुई फिल्म 'किशन कन्हैया' में बोल्ड अवतार में दिखीं शिल्पा अब काफी बदल गई हैं। वैसे, शिल्पा ने बॉलीवुड में 1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक अंधी लड़की गोपी का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अपोजिट मिथुन चक्रवर्ती थे।
शिल्पा शिरोडकर ने एक बाद एक कई फिल्मों में नामी स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा सराहा गया एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के साथ। मिथुन के साथ शिल्पा शिरोडकर ने 9 फिल्मों में काम किया और हर फिल्म में मिथुन और शिल्पा शिरोडकर की जोड़ी को काफी सराहा गया।
एक तरफ शिल्पा शिरोडकर को अच्छी-अच्छी फिल्में मिल रहीं थीं तो वहीं दूसरी और उनका वेट इश्यू भी काफी हो रहा था। कम ही लोग जानते होंगे कि शाहरुख खान और मनीषा कोईराला स्टारर फिल्म 'दिल से' के हिट गाने 'छैंया छैंया' के लिए पहले शिल्पा शिरोडकर को ही साइन किया गया था।
हालांकि बाद में फिल्म के डायरेक्टर ने शिल्पा शिरोडकर को उनके बढ़ते वजन और मोटापे के चलते गाने में लेने से इनकार कर दिया था। बाद में उनकी जगह मलाइका अरोड़ा को साइन किया गया था।
11 जुलाई, 2000 को शिल्पा ने यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर ली। शादी के 3 साल बाद 2003 में उन्होंने बेटी अनुष्का को जन्म दिया। 17 साल की हो चुकीं शिल्पा की बेटी फिलहाल फिल्मी चकाचौंध से दूर हैं।
शिल्पा के मुताबिक, उनके पति पेशे से बैंकर हैं। वो जब विदेश में थीं तो महसूस हुआ कि अगर पढ़ी-लिखी होती तो वहां जॉब कर सकती थीं। मैं शायद एक्टिंग के अलावा और कुछ नहीं कर सकती थी।
जब मैंने 'चंद्रमुखी' का रोल प्ले किया था तो उससे काफी पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद 'गोपी किशन' में 'बोलो-बोलो, टेल-टेल' डायलॉग भी काफी फेमस हुआ था। फिल्म की शूटिंग के दौरान नहीं सोचा था कि ये इतना मशहूर हो जाएगा।
शिल्पा शिरोडकर ने साल 2000 तक फिल्मों में काम किया और इसके बाद एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। इसके बाद उन्होंने करीब 13 साल का ब्रेक ले लिया। फिल्मों और एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद शिल्पा शिरोडकर ने साल 2013 में टीवी के जरिए वापसी की।
सीरियल 'एक मुट्ठी आसमान' में शिल्पा शिरोडकर की एक्टिंग को काफी सराहा गया, लेकिन बड़े परदे पर उनकी वापसी नहीं हो पाई। आज भी 90 के उस दौर को शिल्पा की जबरदस्त एक्टिंग के लिए याद किया जाता है।