- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बंद कमरे में कैटरीना कैफ को Kiss कर रहा था बॉलीवुड का ये विलेन, रंगे हाथों पकड़े जाने पर उड़ गए थे होश
बंद कमरे में कैटरीना कैफ को Kiss कर रहा था बॉलीवुड का ये विलेन, रंगे हाथों पकड़े जाने पर उड़ गए थे होश
- FB
- TW
- Linkdin
गुलशन ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था- बूम के किस सीन के दौरान मैं बहुत नर्वस था। इसके लिए मैंने बंद कमरे में कैटरीना के साथ कई बार स्मूच करने की प्रैक्टिस की थी।
उन्होंने बताया था- जब वे कमरे में स्मूच सीन की प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी अचानक एक बार अमिताभ बच्चन वहां आ गए और उन्होंने सबकुछ देख लिया था। हालांकि, उन्होंने हमें चीयर किया था। लेकिन इसके बाद मेरा हाल और भी बुरा हो गया था।
गुलशन ग्रोवर ने बताया था- फिल्म का यह सीन उनके करियर का सबसे मुश्किल सीन था। फिल्म की टीम को सिर्फ यह एक सीन शूट करने में दो घंटे लग गए थे। इसकी शूटिंग दुबई के होटल बुर्ज अल अरब में हुई थी।
बता दें कि किस सीन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद ने कैटरीना को कहा था कि उन्हें टेबल के ऊपर बैठकर और गुलशन की कॉलर पकड़कर किस करना है। कहा जाता है कि ये सुनने के बाद गुलशन शॉक्ड रह गए थे। क्योंकि उन्होंने ऐसे प्रैक्टिस नहीं की थी। हालांकि, सीन काफी आसानी से शूट हो गया था।
बात उनकी लाइफ की करें तो फिल्मों के लाखों रुपए फीस लेने वाले गुलशन ग्रोवर की जिंदगी एक वक्त ऐसा भा आया था जब उनके पास स्कूल की फीस तक भरने के लिए पैसा नहीं होते थे।
कम ही लोग जानते हैं कि गुलशन अपने स्कूल की फीस भरने के लिए घर-घर जाकर कपड़े धोने का पाउडर बेचा करते थे। लंबे समय तक मशक्कत करने के बाद वे स्कूल की पढ़ाई पूरी कर पाए।
गुलशन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। अपने सपनों को करने के लिए वे मुंबई आ गए। और यहां उन्होंने एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और अदाकारी की बारीकियों सीखी। उन्होंने शुरुआती दौर में थिएटर्स में काम किया।
बता दें कि सुनील दत्त ने एक बार उन्हें मंच पर देखा था। उन्हें उनका काम इतना पसंद आया था कि उन्होंने गुलशन को फिल्म रॉकी में रोल ऑफर कर दिया था। फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल प्ले किया था।
आपको बता दें कि डायरेक्टर सुभाष घई ने गुलशन ग्रोवर को बैड मैन बनाया। सुभाष घई राम लखन बना रहे थे और इस फिल्म में एक खास रोल के लिए ग्रोवर को चुना था। इस फिल्म में उनके डायलॉग बैडमैन! आई एम ए बैडमैन ने उन्हें पॉपुलर बना दिया।
गुलशन ग्रोवर ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का ही किरदार निभाया। फिल्म आई एम कलाम के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। वे अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी में भी विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े- पहले दिखाई ब्रा फिर खोला पैंट का बटन और अब उर्फी जावेद ने क्यों पहने ऐसे कपड़े, खुद बताई इसके पीछे की वजह
ये भी पढ़े- बचपन में गोलू-मोलू और बेहद क्यूट थी करीना कपूर, ऐसे बदला लुक, बॉलीवुड में इस ट्रेंड को लाकर मचाया हंगामा
ये भी पढ़े- क्या आप जानते हैं क्या था करीना कपूर का असली नाम, जो दादा राज कपूर ने रखा था- 2 लोगों की वजह से बदलना पड़ा