- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे
2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे
मुंबई. टीवी के राम-सीता के नाम से फेमस गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonerjee) शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। बुधवार को गुरमीत ने पत्नी के साथ वाली एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी के साथ खुशखबरी शेयर की थी। इस फोटो में देबिना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। गुरमीत ने फोटो शेयर कर लिखा था- टू बीइंग 3... चौधरी जूनियर आ रहा हूं। आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं। #parentstobe #gurbina। वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतने पालग थे कि गुपचुप तरीके से मंदिर से में शादी कर ली थी। इतना ही कपल ने अपनी शादी की भनक घरवालों को 2 तक नहीं लगने दी थी। नीचे पढ़ें आखिर कैसे एक-दूसरे के करीब आए थे गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी...
- FB
- TW
- Linkdin
)
शादी के इतने साल बाद पेरेंट्स बनने की खुशी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के चेहरे पर साफ झलक रही है। दोनों इस पल को साथ में एन्जॉय कर रहे हैं और देबिना अपनी खास ध्यान रख रही है।
बता दें कि 2009 में दोनों ने मंदिर में खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी, लेकिन इस बात की जानकारी उन्हीं लोगों को थी जो मंदिर में उस वक्त मौजूद थे।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने इस बारे में अपनी फैमिली को भी नहीं बताया था। खास बात ये थी कि शादी के बाद दो साल तक उन्होंने ये बात छुपाकर रखी थी।
शादी के दो साल बीतने के बाद गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी-अपनी फैमिली से बात की। हालांकि, परिवारवालों को दोनों के रिश्ते से कोई एतजार नहीं था। इसकी वजह ये थी कि दोनों की जोड़ी को फैन्स खुब पसंद करने लगे थे।
फिर दोनों ने 15 फरवरी, 2011 को शादी की। शादी के बाद एक इंटरव्यू में गुरमीत चौधरी ने बताया था कि 2011 में शादी से पहले ही दोनों इस पवित्र बंधन में बंध चुके थे। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात 2006 में एक टैलेंट हंट कॉन्टेस्ट के दौरान हुई थी। गुरमीत देबिना की रूममेट के ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त थे, इसलिए अक्सर उनके घर आते रहते थे।
इसके देबिना और गुरमीत ने 2008 में टीवी सीरियल 'रामायण' में साथ काम किया। इस सीरियल में उन्होंने राम और सीता का किरदार निभाया था। यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई और छोटे पर्दे का ये कपल रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंध गया। टीवी शो 'पति-पत्नी और वो' के सेट पर गुरमीत ने देबिना को शादी के लिए प्रपोज किया था। देबिना की हां के बाद गुरमीत ने उन्हें डायमंड रिंग पहनाई थी।
शादी के 6 साल बाद 2017 में गुरमीत चौधरी ने उनके होमटाउन बिहार के जयरामपुर गांव में रहने वाली दो लड़कियों को गोद लिया था। इन बच्चियों का नाम पूजा और लता हैं। शुरुआत में दोनों पटना में गुरमीत के भाई और भाभी के साथ रहीं और सालभर वहीं पढ़ाई की।
2018 में गुरमीत और देबिना उन्हें अपने घर मुंबई ले आए। इस एक साल में गुरमीत और देबिना 3 से 4 बार पूजा और लता से पटना मिलने गए थे। वैसे, आपको बता दें कि कपल का मुंबई में एक आलीशान घर है।
ये भी पढ़ें
अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां