- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- दूसरी बेटी के जन्म के बाद अचानक रोने लगती थी धर्मेंद्र की लाडली, ऐसे संभाला था हेमा मालिनी ने
दूसरी बेटी के जन्म के बाद अचानक रोने लगती थी धर्मेंद्र की लाडली, ऐसे संभाला था हेमा मालिनी ने
| Published : Mar 05 2020, 03:53 PM IST / Updated: Mar 12 2020, 10:19 AM IST
दूसरी बेटी के जन्म के बाद अचानक रोने लगती थी धर्मेंद्र की लाडली, ऐसे संभाला था हेमा मालिनी ने
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
ईशा ने चैट शो में दिए इंटरव्यू में बताया कि मिराया के जन्म के बाद उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि क्या हो रहा है। मिराया की मां बनने के बाद वे पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार हुईं थी। ईशा ने बताया कि एक दिन मां हेमा मालिनी ने इस चीज को नोटिस किया।
27
ईशा ने बताया, 'जब मुझे राध्या हुई थी, तब मैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन से नहीं गुजरी थी। लोग मुझे देखते थे और पूछते थे कि तुम ठीक हो ना और मैं सोचती थी कि वे ऐसा क्यों पूछ रहे हैं। लेकिन मेरी दूसरी डिलीवरी के बाद, मुझे नहीं पता था कि पोस्टपार्टम डिप्रेशन क्या होता था। मुझे इसके बारे में कोई अनुभव नहीं था इसलिए मुझे इसका पता भी नहीं चला। डिलीवरी के ठीक बाद मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हो रहा है क्योंकि मैं एक कमरे में बैठी रहती थी, जहां बहुत सारे लोग होते थे और अचानक से मुझे रोना लगती थी। मैं चुपचाप और सुस्त होकर बैठी रहती थी।
37
ईशा ने बताया कि उनकी मां हेमा मालिनी ही थी जिन्होंने पहली बार उनमें इस चीज को नोटिस किया था। मम्मी ने मुझ पर थोड़ा ध्यान दिया। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मैं बहुत भाग्यशाली थी कि मेरी मां ने मुझमें यह नोटिस किया क्योंकि उस समय मैं बहुत कमजोर थी क्योंकि मैंने अभी-अभी एक बेटी को जन्म दिया था। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम अपना बल्ड टेस्ट कराओ, हार्मोन चेंज हो रहे है और इससे ज्यादा कुछ नहीं। और मैंने ऐसा किया और मुझे अहसास हुआ कि मेरा प्रोजेस्टेरोन अच्छी स्थिति में नहीं थे। मैंने खुद को सही विटामिन देना शुरू किया और महज एक महीने के अंदर-अंदर मैं ठीक हो गई।
47
ईशा अब फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। ईशा हमेशा से चाहती थीं कि उनकी शादी पिता धर्मेंद्र की तरह हैंडसम दिखने वाले किसी लड़के से हो। ईशा की ख्वाहिश तब सच हो गई जब बचपन के दोस्त भरत ने उन्हें प्रपोज किया। कम ही लोग जानते हैं कि ईशा और भरत की मुलाकात 13 साल की उम्र में हो गई थी। दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे लेकिन इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में इनकी मुलाकात होती थी। इन्हीं मुलाकातों के बीच भरत, ईशा को दिल दे चुके थे।
57
ईशा और भरत ने पहली बार शादी 29 जून 2012 को जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में की थी। शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंसी में ईशा ने दोबारा 24 अगस्त 2017 को हसबैंड भरत तख्तानी के साथ शादी की। दोबारा शादी में कपल ने तीन फेरे लिए थे। दरअसल, ईशा चाहती थीं कि उनकी गोद भराई पर वे और भरत दोबारा शादी करें।
67
ईशा को 2002 में आई उनकी डेब्यू मूवी 'कोई मेरे दिल से पूछे' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी उनका करियर संवर नहीं सका। ईशा का करियर महज 25 फिल्मों के आस-पास सिमट कर रह गया।
77
बता दें कि ईशा के पति भरत बांद्रा बेस्ड बिजनेसमैन हैं। सिंधी फैमिली में जन्मे भरत के पिता विजय तख्तानी खुद भी बिजनेसमैन हैं। भरत के छोटे भाई बोस्टन (अमेरिका) में रहते हैं। वे फिलहाल अपने रिलेटिव के साथ आरजी बंगले प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं।