- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम
Hrithik Roshan Birthday: बचपन में थी 1 गंभीर बीमारी, महज 6 साल की उम्र में रखा था सिल्वर स्क्रीन पर कदम
मुंबई. ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) 48 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 10 जनवरी, 1974 को मुंबई में हुआ था। ऋतिक फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा, पिता और चाचा सभी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े है। ऋतिक ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म कहो न प्यार है (2000) से की थी। इससे पहले वे कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी अभिनय कर चुके थे। 1980 में आई फिल्म 'आशा' बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ऋतिक की पहली फिल्म थी। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 6 साल थी। बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले ऋतिक को बचपन में हकलाने की बीमारी थी। वे इस समस्या से हारे नहीं, बल्कि लड़ते रहे और आगे चलकर सुपरस्टार बन गए। नीचे पढ़े ऋतिक रोशन की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
| Published : Jan 10 2022, 09:02 AM IST / Updated: Apr 24 2022, 10:38 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन को फिल्मों में काम करने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े थे। उनको काम सिखाने के लिए उनके पिता राकेश रोशन ने अपनी फिल्मों के सेट्स पर काम दिया था। वो बचपन से ही पिता राकेश की तरह ही एक्टर बनने का सपना देखते थे।
फिल्मों के बारे में सीखने के लिए उनके पिता राकेश ने ऋतिक को अपना असिस्टेंट डायरेक्टर रखा था। उन्होंने कई सालों तक अपने पिता की फिल्मों के सेट्स पर काम किया। इतना ही नहीं एक्टर ने सेट्स पर झाड़ू तक लगााई थी। वो स्टार्स के लिए चाय भी ले जाया करते थे।
हमेशा कूल नजर आने वाले ऋतिक अपनी एक पर्सनल स्क्रैपबुक मेंटेन करते हैं। इस स्क्रैपबुक में वे अपनी डेली लाइफ को फोटोज के जरिए संभाल कर रखते हैं।
आज ऋतिक रोशन को एक बेहतरीन डांसर के रूप में जाना जाता है, लेकिन 21 साल की उम्र तक उन्हें डांस करने में मुश्किल होती थी। तब उन्होंने अपनी रीढ़ की हड्डी का इलाज कराया और आज वे डांस के मामले में सुपरस्टार हैं।
फिल्मों में एक्शन हीरो की इमेज वाले ऋतिक रियल लाइफ में कुछ अलग हैं। एक बार पिता राकेश रोशन पर हुए माफिया अटैक ने ऋतिक रोशन को परेशान करके रख दिया था और वे बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर चुके थे।
ऋतिक रोशन एक ऐसे स्टार हैं जिनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोविंग हैं। लेकिन वो खुद किसी और के दीवाने हैं। दरअसल, ऋतिक खुद एक्सेप्ट कर चुके हैं कि शुरुआती दौर में वे मधुबाला और उसके बाद परवीन बॉबी के प्रति काफी अट्रैक्टिव रहे हैं।
अगर ऋतिक के पहले रोल की बात की जाए तो उन्होंने अपने दादा की फिल्म में काम किया था। तब उनकी उम्र महज 6 साल थी। ऋतिक रोशन के दादा ओम प्रकाश ने उन्हें फिल्म आशा में रोल दिया था। इसके बदले उन्हें 100 रुपए मिले थे। ये ऋतिक की पहली कमाई थी।
ऋतिक रोशन ने अपने करियर में कहो न प्यार है, धूम 2, अग्निपथ, जोधा अकबर, कृष, बैंग बैंग, कभी खुशी कभी गम, कोई मिल गया, सुपर 30, काबिल, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, वॉर जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा है। इसमें उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
Hritik Roshan Birthday: जब ऋतिक ने सरेआम की थी Aishwarya Rai की बेइज्जती, बच्चन बहू को लेकर कही थी ऐसी बात