- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- लॉकडाउन के बीच एक्स हसबैंड ऋतिक के घर सुजैन अकेले ही काट रहीं दिन, देखें फोटोज
लॉकडाउन के बीच एक्स हसबैंड ऋतिक के घर सुजैन अकेले ही काट रहीं दिन, देखें फोटोज
| Published : Mar 28 2020, 10:15 AM IST
लॉकडाउन के बीच एक्स हसबैंड ऋतिक के घर सुजैन अकेले ही काट रहीं दिन, देखें फोटोज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
दरअसल, ऋतिक रोशन ने बुधवार को बताया था कि उनकी एक्स पत्नी सुजैन खान कोरोना वायरस की वजह से कुछ दिनों के लिए उनके घर रहने आ गई हैं। उनका ऐसा करने का मकसद अपने बच्चों रेहान और रिदान के साथ समय बिताना है। अब कोरोना वायरस की वजह से सुजैन काम करना तो बंद नहीं कर सकती थीं, तो उन्होंने ऋतिक के घर में ही अपना टेम्पररी ऑफिस बना लिया है।
28
एक्ट्रेस ने इस ऑफिस की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि कैसे उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड ऋतिक के घर में अपने डेस्क को बनाया है।
38
सुजैन लिखती हैं कि उनका टेम्पररी घर में ऑफिस बहुत दिलचस्प तरीके से बनाया गया है। फनी बात ये है कि इसे सोफे की फ्लैट कुशन और कॉफी टेबल के फट्टे साथ में रखकर बनाया गया है। इसके सामने अरेबियन समुद्र और का खाली बीच का खूबसूरत दृश्य है, जिसकी आदत उन्हें नहीं डालनी चाहिए।
48
सुजैन ने आगे बताया कि कैसे वो रोज आगे बढ़ने और कुछ नया करने का प्लान लेकर तैयार हैं। इसी के साथ वे अपने बच्चों के संग भी समय बिताने वाली हैं। उन्होंने सभी से घर पर रहने और अपना ख्याल रखने के लिए कहा है।
58
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में सुजैन खान अकेले ही अपने ऑफिस में नजर आ रही हैं। कभी काम करते तो कभी कुछ सोचते।
68
बता दें, ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी और दोनों के दो बेटे रेहान और रिदान हैं। शादी के 13 साल बाद दोनों आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था।
78
तलाक के पीछे की वजह ऋतिक रोशन का कंगना रनोट संग अफेयर माना जाता है, हालांकि सुजैन ने ऋतिक संग अपनी दोस्ती बरकरार रखी। दोनों मिलकर अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। इस कपल को अक्सर साथ में लंच और ट्रिप पर साथ में देखा जाता रहा है।
88
बहरहाल, अगर ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात की जाए उन्हें आखिरी बार टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'वॉर' में देखा गया था। इसमें दोनों स्टार्स के एक्शन सीन्स को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब 'कृष 4' को लेकर भी काफी चर्चा में हैं।