- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब ऋतिक रोशन के पापा की छाती पर दाग दी गई थी गोलियां, इस वजह से हुआ था हमला, इन्होंने बचाई थी जान
जब ऋतिक रोशन के पापा की छाती पर दाग दी गई थी गोलियां, इस वजह से हुआ था हमला, इन्होंने बचाई थी जान
मुंबई. एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर राकेश रोशन 71 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 6 सितंबर, 1949 को मुंबई में हुआ था। राकेश ने कई सुपरहिट फिल्मों का डायरेक्शन किया। बतौर डायरेक्टर तो उन्हें सफलता मिली लेकिन एक्टर के तौर पर वे अपनी पहचान बनाने में कामयाब नहीं रहे। बता दें कि 2000 में राकेश रोशन पर अंडरवर्ल्ड के कहने पर गोलियां चलवाई गई थीं।

बात 21 जनवरी, 2000 की है, राकेश रोशन को तिलक रोड स्थित उनके ऑफिस के बाहर दो शूटर ने गोली मार दी थी। एक गोली उनके गंधे पर और दूसरी उनकी छाती पर लगी थी। हालांकि, उनके ड्राइवर की सूझबूझ से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जान बचा ली गई।
बता दें कि ये गोलियां राकेश को मारने के लिए नहीं बल्कि उन्हें धमकाने के लिए चलाई गई थी। उन्हें धमकी दी गई थी कि वे अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' के प्रॉफिट में से हिस्सा दें।
2000 में राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म 'कहो ना प्यार है' से लॉन्च किया । फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। राकेश को अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकी दी गई जिसके बाद उनकी सुरक्षा में कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। लेकिन कुछ दिनों बाद ही उनकी ये सुरक्षा हटा दी गई।
कहो न प्यार है फिल्म को 9 कैटेगिरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसी वजह से इस फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। राकेश को सालभर पहले गले का कैंसर हुआ था। उनकी सर्जरी भी हुई थी।
राकेश रोशन बॉलीवुड में एक्टर-डायरेक्टर के तौर पर जाने जाते हैं। राकेश ने बतौर एक्टर अपना करियर 1970 में फिल्म 'घर घर की कहानी' से शुरू किया था।
उन्होंने 'खून भरी मांग', 'कामचोर', 'खेल खेल में', 'खट्टा मीठा' जैसी कई फिल्में कीं। बतौर डायरेक्टर उन्होंने अपना करियर फिल्म 1987 में 'खुदगर्ज' से शुरू किया था। वो बेटे ऋतिक के साथ 'कहो ना प्यार है', 'कोई मिल गया', 'कृष', 'कृष 3' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।
वैसे, रोशन परिवार तीन पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहा है, ज्यादातर लोग राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के बारे में जानते हैं, लेकिन वो पूरे रोशन परिवार के बारे में नहीं जानते होंगे। रोशन परिवार में कई सारे स्टार्स शामिल हैं, जिनमें ऋतिक रोशन के साथ पापा राकेश रोशन, अंकल राजेश रोशन शामिल हैं। इतना ही नहीं ऋतिक के दादा जी रोशनलाल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।