- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बिजनसमैन फैमिली से ताल्लुक रखती है एक्ट्रेस, हीरोइन बनने से पहले आमिर खान संग किया था ये काम
बिजनसमैन फैमिली से ताल्लुक रखती है एक्ट्रेस, हीरोइन बनने से पहले आमिर खान संग किया था ये काम
मुंबई. हुमा कुरैशी आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 28 जुलाई, 1986 को हुआ था। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से करियर की शुरुआत करने वाली हुमा आज इंडस्ट्री की जानी पहचानी एक्ट्रसेस में से एक हैं। उनके बारे में फैंस कई बातें जानते होंगे लेकिन आज हम उनके करियर के पहले प्रोजेक्ट के बारे में बता रहे हैं और साथ ही ये बता रहे हैं कि उनकी बॉलीवुड में एंट्री कैसे हुई थी और आमिर खान का उससे क्या ताल्लुक है।

हुमा कुरैशी किसी फिल्मी नहीं बल्कि बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में कई रेस्त्रां के मालिक हैं।
हुमा को बॉलीवुड का टिकट अनुराग कश्यप की वजह से मिला। वह एक मोबाइल फोन ब्रांड के लिए आमिर खान के साथ शूटिंग कर रही थीं। इस ऐड को अनुराग डायरेक्ट कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हुमा में छिपी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में काम करने का मौका दिया।
कम ही लोग जानते हैं कि हुमा बड़े पर्दे पर पहली बार हिंदी नहीं बल्कि एक तेलुगु फिल्म में नजर आई थीं। कमाल की बात ये है कि करीब 700 लोगों के ऑडिशन के बाद हुमा को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया था।
बहरहाल, अगर वहीं हुमा कुरैशी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो इंडस्ट्री में उनका नाम एक्टर अर्जन बाजवा से जुड़ा था। कहा जाता था कि दोनों कुछ समय रिलेशनशिप में भी रहे लेकिन, रिश्ता लंबा नहीं चला।
बाद में हुमा का नाम डायरेक्टर अनुराग कश्यप से भी जोड़ा जाता था। लेकिन, अब उनका नाम निर्देशक मुदस्सर अजीज से जोड़ा जाता है। हुमा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपने बचपन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।