- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- किराए के घर से अपने आशियाने में शिफ्ट हुआ जैकी श्रॉफ का परिवार, इसमें है 8 बेडरूम, जिम और स्विमिंग पूल
किराए के घर से अपने आशियाने में शिफ्ट हुआ जैकी श्रॉफ का परिवार, इसमें है 8 बेडरूम, जिम और स्विमिंग पूल
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि जैकी श्रॉफ पहले फैमिली के साथ कार्ट रोड की एक बिल्डिंग में किराए से रहते थे। हालांकि, अब वे बेटे टाइगर श्रॉफ, बेटी कृष्णा श्रॉफ और पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ नए घर में शिफ्ट हो गए हैं।
8 बेडरूम वाले इस अपार्टमेंट का हर कोना देखने लायक है। इसे अंदर से बेहतरीन तरीके से सजाया गया है। इस लग्जरी अपार्टमेंट से अरब सागर का नजारा देखा जा सकता है।
टाइगर के इस अपार्टमेंट में हर चीज खास है। घर को अंदर से जितना खूबसूरती से सजाया गया है उतना ही बााहर का नजारा भी देखने लायक है। घर में बालकनी का एरिया भी शानदार है। यहां भी सीटिंग की अच्छी खासी व्यवस्था है।
घर के अंदर की बात करें तो इनसाइड एरिया में काफी स्पेस है। दीवारों पर कलरफुल पेंटिग्ंस देखने को मिलती है। वहीं, सेल्फ में किताबें भी रखी हुई है।
अपार्टमेंट में जिम, गेम रूम, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। जिम में वर्कआउट करने के सारे इक्यूपमेंट्स मौजूद है। बता दें कि टाइगर अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं।
इस कॉम्प्लेक्स में एक आउटडोर फिटनेस जिम, आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग एरिया भी है। यहां एक स्टार-गेजिंग डेक भी है, जो सेलेब्स के लिए चिल करने का शानदार स्पॉट है।
बात टाइगर के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म बागी 4 और गणपत है। हाल ही में गणपत का नया टीजर रिलीज हुआ था। ये फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।