- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जैकलीन के पास 7 करोड़ का आलीशान बंगला और कई लग्जरी CARS, जानें कितनी अमीर है एक्ट्रेस
जैकलीन के पास 7 करोड़ का आलीशान बंगला और कई लग्जरी CARS, जानें कितनी अमीर है एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
जैकलीन आज के दौर में बॉलीवुड की सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं। उनके पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही बड़ी फिल्में भी हैं। जैकलीन जल्द ही सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी।
इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज के खाते में अक्षय कुमार के साथ वाली 'राम सेतु' जैसी बड़ी फिल्म भी है। इसके अलावा वो अटैक, बच्चन पांडे और सलमान खान के साथ किक 2 जैसी फिल्मों में भी जल्द ही दिखेंगी।
जैकलीन फर्नांडीज फिलहाल एक फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा उनके पास 10 बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन भी हैं। इनमें बॉडी शॉप, स्नैपडील, वेगा, नोवा, कलरबार, कैशियो, लोटस, ड्रूल्स, वैन ह्यूजन और एचटीसी वन शामिल हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन को एक बार लंदन में किसी हाई प्रोफाइल शादी में परफॉर्म करने के बदले करीब 4 करोड़ रुपए मिले थे। वैसे, जैकलीन कई बार प्राइवेट इवेंट्स में जाने के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन ने कुछ दिनों पहले ही जुहू में समंदर किनारे एक सुंदर सा घर खरीदा है। अपने इस घर को डिजाइन कराने के लिए उन्होंने फ्रांस के इंटीरियर डिजाइनर को हायर किया है और वो एक्ट्रेस की पसंद के मुताबिक ही इसे तैयार कर रहे हैं।
कहा तो ये भी जा रहा है कि जैकलीन इन दिनों किसी बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। जैकलीन और उनके बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड दोनों ही रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं। दोनों वीडियो कॉल के जरिए बात करते हैं और जल्द ही जुहू वाले घर में शिफ्ट हो जाएंगे।
जैकलीन के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW से लेकर Hummer H2, Jeep Compass और Range Rover Vogue जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इन सभी गाड़ियों की कुल कीमत करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए है।
कारों के अलावा जैकलीन को ब्रांडेड कपड़ों, महंगे हैंडबैग्स और एक्सेसरीज का भी शौक है। उनके कलेक्शन में क्रिश्चियन डियोर से लेकर लुइस वुटन के ब्रांडेड हैंडबैग्स मिल जाएंगे। इनमें से कई बैग्स की कीमत तो 2 लाख रुपए तक है।
बता दें कि श्रीलंका में पैदा हुईं जैकलीन करियर के शुरुआती दिनों में अरब देश बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं। बहरीन की रॉयल फैमिली के बिलॉन्ग वाले खलीफा और जैकलीन की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी।
हालांकि 2010 में जब जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल' मिली तो उनका रिश्ता टूट गया। क्योंकि उस वक्त उनकी बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। साजिद खान जैकलीन से उम्र में 15 साल बड़े थे। लेकिन साजिद से भी उनका अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया।