- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब पत्नी जया बच्चन के अजीबोगरीब खुलासे से हैरान रह गए अमिताभ बच्चन, बार-बार पूछा था 1 ही सवाल
जब पत्नी जया बच्चन के अजीबोगरीब खुलासे से हैरान रह गए अमिताभ बच्चन, बार-बार पूछा था 1 ही सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म जंजीर के बाद अमिताभ और जया ने शादी की थी। समय के साथ जया भले ही अमिताभ से अपनी बात मनवाने लगी हो लेकिन पहली मुलाकात पर काफी डरी हुई थीं। इसका खुलासा खुद जया ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में किया था।
ये बात 1998 की है, जब सिमी ग्रेवाल के शो पर अमिताभ और जया पहुंचे थे। सिमी ने कपल से उनकी मुलाकात से लेकर शादी तक के सफर में जानने की कोशिश की। जब सिमी ने जया से पूछा कि वो कैसे जानती थीं कि अमिताभ से ही शादी करेंगी। इस पर जया ने कहा- मुझे नहीं मालूम था कि मैं इस व्यक्ति से शादी करूंगी। असल में मैं डर गई थी।
जया बच्चन की इस बात को सुनकर खुद अमिताभ बच्चन भी अवाक रह गए थे और उन्होंने कई बार जया से पूछा- आप सच में डर गई थीं। वे विश्वास नहीं कर पा रहे थे इसलिए बार-बार हैरान होकर पूछे जा रहे थे।
जया ने बताया- केवल एक वो ही थे जो मुझे हुक्म दे सकते थे और वह इस चीज के लिए राजी भी थीं। हर हाल में अमिताभ के साथ रहना चाहती थीं इसलिए अमिताभ जो भी कहते, वह उसे बिना सवाल किए खुशी-खुशी मानने के लिए तैयार थीं। बता दें कि दोनों की मुलाकात 1971 में फिल्म गुड्डी के सेट पर हुई थी।
अमिताभ ने बताया था कि उन्होंने एक मैगजीन के कवर पर जया को देखा था। वह एक ऐसी पार्टनर के बारे में सोचते थे जो पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न हो। फोटो देख उन्हें लगा कि जया बिल्कुल वैसी ही हैं। उनकी खूबसूरत आंखें वाकई ध्यान खींच रही थीं।
अमिताभ और जया एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अमिताभ ने बताया था- 1973 में जंजीर की सफलता के बाद वह जया और अपने अन्य दोस्तों के साथ लंदन जाकर इसे सेलिब्रेट करना चाहते थे।
हालांकि, उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने उनके सामने एक शर्त रख दी। जब उन्हें पता चला कि अमिताभ लंदन जाना चाहते हैं तो हरिवंशराय ने पूछा- किसके साथ जाना चाहते हो। अमिताभ ने जया का नाम लिया तो उन्होंने तुरंत कहा- तुम पहले शादी करो उसके बाद जाओ। इसके बगैर तुम नहीं जा सकते।
अमिताभ अपने पिता की बात नहीं टालते थे। इस तरह तीन जून, 1973 को जया और अमिताभ ने सात फेरे लिए। दोनों के दो बच्चे श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन हुए।
अमिताभ बच्चन के साथ शादी करने बाद जया ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। इसके बाद एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग करना ही छोड़ दिया था। 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद वे 1998 में हजार चौरासी की मां फिल्म में नजर आई थी।