- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जयललिता के प्यार में इस कदर पागल था ये शख्स, गर्मी में पैर जलने पर एक्ट्रेस उठा लिया था गोद में
जयललिता के प्यार में इस कदर पागल था ये शख्स, गर्मी में पैर जलने पर एक्ट्रेस उठा लिया था गोद में
- FB
- TW
- Linkdin
एमजी रामचंद्रन से उनकी पहली मुलाकात शूटिंग के दौरान ही हुई थी। अपनी दूसरी फिल्म में ही जयललिता को एमजी रामचंद्रन के साथ काम करने का मौका मिला। जयललिता की जीवनी 'अम्मा जर्नी फ्रॉम मूवी स्टार टू पॉलिटिकल क्वीन' लिखने वाली वासंती के मुताबिक, एमजीआर का जयललिता के प्रति शुरू से ही सॉफ्ट कॉर्नर था।
हालांकि, उन दोनों की शादी नहीं हो पाई क्योंकि रामचंद्रन पहले ही तीन शादियां कर चुके थे। एक इंटरव्यू में वासंती ने कहा था कि 'एमजीआर उनसे शुरू से फैसिनेटेड थे। जयललिता बहुत अच्छी इंग्लिश बोलती थीं।'
'शूटिंग के समय वो एक कोने में बैठकर इंग्लिश नॉवल पढ़ा करती थीं और किसी से कोई बातचीत नहीं करती थीं। जया देखने में गोरी और बहुत सुंदर थी। आमतौर पर तमिलनाडु में इतनी गोरी लड़कियां नहीं दिखाई देती हैं।'
जयललिता ने खुद कुमुदन पत्रिका में लिखा कि 'कार पार्किंग थोड़ी दूर पर थीं। पैरों में कोई चप्पल और जूते थे। उनके पैर लाल हो गए थे। वो कुछ कह नहीं पा रही थीं।'
एक्ट्रेस ने कहा था कि 'एमजीआर उनकी इस परेशानी को समझ गए और उन्होंने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया। एमजीआर ने जयललिता को पार्टी का प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी के साथ-साथ राज्यसभा का सदस्य भी बनाया।'
हालांकि, पार्टी में जयललिता का विरोध हुआ और एमजीआर को उन्हें इस पोस्ट से हटाना पड़ा।