- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आधी रात को एक्टर ने तलाकशुदा ज्वाला गुट्टा को सगाई की अंगूठी पहनाकर दिया बर्थडे पर चौंकाने वाला सरप्राइज
आधी रात को एक्टर ने तलाकशुदा ज्वाला गुट्टा को सगाई की अंगूठी पहनाकर दिया बर्थडे पर चौंकाने वाला सरप्राइज
मुंबई. साउथ के सुपरस्टार विष्णु विशाल और भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी। इसके साथ ही एक्टर ने बताया है कि वो अपनी नई जिंदगी शुरू करने को लेकर कितने खुश हैं। खास ये है कि इस बात का ऐलान करने के लिए एक्टर ने अपने लेडीलव के बर्थडे वाले दिन को चुना है। आज यानी 7 सितंबर को ज्वाला का बर्थडे है और 37 साल की हो गई है। बता दें कि दोनों ही तलाकशुदा है।

विष्णु ने सगाई की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे ज्वाला गुट्टा, नई जिंदगी की शुरुआत, आओ सकारात्मकाता के साथ अपने भविष्य के लिए मिलकर बेहतरीन काम करें। आप सभी की दुआओं की जरूरत हैं दोस्तों, नई शुरुआत, थैंक्यू बसंत जैन आधी रात को अंगूठी का इंतजाम करने के लिए।
इस बीच ज्वाला गुट्टा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर विष्णु विशाल और परिवार के साथ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में बैंडमिंटन प्लेयर बच्चों के साथ केक काटते हुए भी दिख रही है।
ज्वाला गुट्टा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा - मेरे प्यारे, हमेशा मुझ पर प्यार लुटाते हैं। मैं कितनी भाग्यवान हूं इन्हें अपनी जिंदगी में पाकर।
ज्वाला हमेशा ही विष्णु विशाल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर ओपन रही है। कपल सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करता रहता है। एक बार ज्वाला से जब शादी के बार में पूछा गया था तो उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि मैं जीवन के लिए कम्पेनियनशिप में विश्वास करती हूं।
तमिल एक्टर विष्णु ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में की थी। विष्णु की शादी 2011 में रजनी नटराजन से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों में अलग हो गए। वहीं, ज्वाला गुट्टा की भी शादी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद के साथ हुई थी लेकिन आपसी मतभेद के कारण दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे।
एक इंटरव्यू में विष्णु विशाल ने कहा था- सबसे ज्यादा बुरा ये लगता है कि लोग कुछ भी कयास लगाने लगते हैं और इस पर सच्चाई जाने बिना कमेंट भी करने लगते हैं। जब मैं और ज्वाला कोई फोटो शेयर करते हैं तो कुछ लोग असंवेदनशील कमेंट करने लगते हैं। कोई कहता है कि ज्वाला या आमला की वजह से मेरा तलाक हुआ। मैं उन्हें सही बातें बता कर गलत साबित नहीं कर सकता। क्योंकि ये काफी निजी है।
बता दें कि विष्णु फिल्म कादान में दिखाई देने वाले हैं, जिसमें राणा दग्गुबती नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमोन ने किया है। फिल्म हिंदी में भी हाथी मेरे साथी के नाम से रिलीज होगी।
रियल लाइफ ज्वाला गुट्टा बेहद ग्लैमरस और बोल्ड है। उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है।