- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 9 साल के बेटे के पिता हैं कैलाश खेर, 11 साल पहले इन्हें पत्नी बनाकर लाए थे घर
9 साल के बेटे के पिता हैं कैलाश खेर, 11 साल पहले इन्हें पत्नी बनाकर लाए थे घर
- FB
- TW
- Linkdin
मेरठ के रहने वाले कैलाश के पिता मेहरचंद खेर कश्मीरी पंडित थे और लोकगीतों में उनकी रुचि थी। यही वजह थी कि कैलाश ने भी 4 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। हालांकि बचपन से ही सूफियाना आवाज के मालिक कैलाश के लिए आगे की राहें आसान नहीं थीं।
दरअसल, 1999 में कैलाश खेर ने दोस्त के साथ हैंडीक्राफ्ट बिजनेस शुरू किया लेकिन उन्हें इसमें भारी नुकसान हुआ। यहां तक कि पूरा बिजनेस ही डूब गया। सदमे में आकर कैलाश ने खुदकुशी की कोशिश भी की थी।
कैलाश ने 14 साल की उम्र में संगीत की ट्रेनिंग के लिए गुरू की तलाश में घर छोड़ दिया था। घर छोड़ने के बाद वो ऋषिकेश आकर बस गए और गंगा तट पर साधु संतों के साथ मिलकर भजन मंडली में हिस्सा लेने लगे थे।
इतनी छोटी उम्र में कैलाश के लिए बाहर रहना आसान नहीं था। अपना खर्च निकालने के लिए कैलाश ने बच्चों को म्यूजिक ट्यूशन देने का काम शुरू कर दिया। हर बच्चे से वो 150 रुपए फीस लेते थे और इसी से अपना खर्च निकालते थे।
कैलाश खेर 2001 में दिल्ली से मुंबई चले आए और यहां आकर काम तलाशने लगे। काफी दिनों तक संघर्ष करने के बाद कैलाश की मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर राम संपत से हुई और उन्होंने कैलाश को नक्षत्र डायमंड्स के ऐड में जिंगल्स गाने का मौका दिया।
हालांकि बाद में वह जिंगल किसी और की आवाज में तैयार किया गया, लेकिन कैलाश को फिर भी इस गाने के लिए 5 हजार रुपए दिए गए थे। इसके बाद कैलाश दूसरे ऐड में जिंगल्स गाने लगे और धीरे-धीरे उन्हें काम मिलने लगा। उन्होंने कोका-कोला, सिटी बैंक, पेप्सी, होंडा मोटरसाइकिल और आईपीएल के जिंगल्स भी गाए हैं।
कैलाश खेर को 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' के गाने 'रब्बा इश्क ना होवे' में गाने का मौका मिला। हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म 'वैसा भी होता है 2' के गाने 'अल्लाह के बंदे' से मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एलबम 'तेरी दीवानी' से घर-घर में पॉपुलर हो गए।
कैलाश अब तक 700 से ज्यादा गाने गा चुके हैं। उनके गानों में भारतीय लोकगीत और सूफी संगीत की झलक मिलती है। वो 10 साल में पूरी दुनिया में करीब 1000 से ज्यादा म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर चुके हैं। 2017 में भारत सरकार कैलाश खेर को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाज चुकी है।
सिंगर सोना मोहपात्रा ने 2018 में कैलाश खेर पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। सोना ने ट्वीट करते हुए कहा था कि कैलाश और मेरा बैंड परफॉर्म करने वाला था, उसके लिए मैं कैलाश से पृथ्वी कैफे में मिली। कैलाश ने यह कहते हुए हाथ मेरी जांघ पर हाथ रख दिया कि तुम बहुत खूबसूरत हो।