- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 28 साल पहले कार पर गिरी 1 चीज और बन गया ये सुपरहिट गाना, बेहद रोचक है किस्सा
28 साल पहले कार पर गिरी 1 चीज और बन गया ये सुपरहिट गाना, बेहद रोचक है किस्सा
मुंबई। 1994 में आई सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'ये दिल्लगी' (Yeh Dillagi) का एक गाना काफी पॉपुलर हुआ था। ये गाना इतना मशहूर हुआ कि आज भी लोगों की जुबान पर है और इसे खूब सुना जाता है। शादी, पार्टियों से लेकर डीजे में भी इस गाने को अक्सर लोग सुनते हैं। वैसे, 90 के दशक में बने इस गाने को लोग भले ही आज दिलचस्पी के साथ सुनते और पसंद करते हैं, लेकिन ये बात बेहद कम लोगों को ही पता होगी कि आखिर ये गाना कैसे बना और इसके पीछे रोचक किस्सा क्या है?

बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर के तले बनी मूवी 'ये दिल्लगी' के म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन-समीर सेन की जोड़ी थी, जो उस समय के सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर्स में गिने जाते थे।
'ये दिल्लगी' के लिए म्यूजिक कंपोजर दिलीप सेन और समीर सेन की जोड़ी ने कुल 3 गाने बनाए थे। समीर और दिलीप ने प्रोड्यूसर यश चोपड़ा को दो गाने तो सुना दिए थे, लेकिन तीसरा गाना 'ओले-ओले' नहीं सुनाया। इसकी वजह ये थी कि उन्हें लगा कि ये गाना अच्छा नहीं बना है और इसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
दिलीप सेन-समीर सेन की जोड़ी ने जब यश चोपड़ा को अपने दोनों गाने सुनाए तो उन्होंने इन्हें रिजेक्ट कर दिया। इस पर म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी ने सोचा कि अब इन्हें तीसरा गाना भी सुना दिया जाए, क्योंकि होना तो वो भी रिजेक्ट ही है।
दिलीप सेन-समीर सेन ने जब यश चोपड़ा को अपना तीसरा गाना सुनाया तो उसे सुनते ही यश चोपड़ा जोर-जोर से हंसने लगे। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि क्या तुम्हें पता है कि ये गाना इस साल का सबसे सुपर-डुपर हिट सॉन्ग साबित होने वाला है। उनकी बात सुनकर म्यूजिक डायरेक्टर को भी यकीन नहीं हुआ।
बता दें कि समीर सेन-दिलीप सेन की जोड़ी ने जो तीसरा गाना सुनाया था, उसके बोल 'ओले-ओले' थे। ये गाना बनने के पीछे भी एक मजेदार किस्सा है। दरअसल, दिलीप और समीर एक बार कहीं जा रहे थे। अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इस पर दोनों ने अपनी कार एक जगह खड़ी कर दी।
इसके बाद दिलीप सेन ने कार की छत से जोर-जोर से आ रही आवाज सुनते हुए कहा- समीर, कहीं ओले तो नहीं पड़ रहे हैं? ओलों की तेज आवाज सुनकर समीर ने उनसे कहा कि क्यों न हम अपने नए गाने में 'ओले ओले' को डाल दें? इसके बाद दोनों ने गीतकार समीर को घर बुलाया और पहले उन्हें एक धुन सुनाई। बाद में 'ओले-ओले' भी गाकर सुनाया।
इस पर समीर ने ओले-ओले से पहले वाली धुन को ध्यान में रखकर एक गाना बना डाला। इस गाने के आखिर में उन्होंने ओले-ओले डाल दिया। बाद में इस गाने को मशहूर सिंगर अभिजीत से गवाया। फिल्म रिलीज होने पर ये गाना उस साल का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग साबित हुआ।
28 साल पहले सिर्फ 2 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'ये दिल्लगी' ने तब अपने बजट से 3 गुना कमाई करते हुए 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। कहा जाता है कि पहले इस मूवी का नाम 'दिल्लगी' था। लेकिन इस टाइटल को धर्मेंद्र पहले ही रजिस्टर करवा चुके थे। बाद में प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने इसका नाम ये दिल्लगी कर दिया।
यह फिल्म हॉलीवुड मूवी 'सबरीना' की कॉपी थी। फिल्म में हम्फ्री बोगार्ट का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया था। जबकि काजोल और सैफ अली खान के रोल में ऑड्री हेपबर्न और विलियम होल्डन नजर आए थे।
'ये दिल्लगी' अक्षय कुमार और काजोल की इकलौती फिल्म है। इसके बाद दोनों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। बता दें कि मूवी में पहले सैफ अली खान वाला रोल अजय देवगन को ऑफर हुआ था। हालांकि, जब उन्होंने काम करने से मना कर दिया तो सैफ को मौका मिला।
ये भी देखें :
Rani Mukerji शादी के बाद भी इस शख्स पर छिड़कती हैं जान, पहले से हैं 6 साल की एक बेटी की मां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।