- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पूजा भट्ट पर भड़कीं कंगना, पूछा-तुम्हारे पापा सुशांत रिया के रिश्ते में इतनी रुचि क्यों दिखा रहे
पूजा भट्ट पर भड़कीं कंगना, पूछा-तुम्हारे पापा सुशांत रिया के रिश्ते में इतनी रुचि क्यों दिखा रहे
- FB
- TW
- Linkdin
टीम कंगना रनोट नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया किए अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'डियर पूजा भट्ट, अनुराग बसु के पास वो तेज नजरें थीं, जिन्होंने कंगना के टैलेंट को पहचाना था। सब जानते हैं कि मुकेश भट्ट कलाकारों को पैसे देना पसंद नहीं करते। मुकेश भट्ट को आर्टिस्ट को पैसे देना पसंद नहीं है और अपने बैनर तले टैलेंटेड लोगों से काम करवाते हैं। यह कोई नई बात नहीं है और यह सब करना भी महेश भट्ट को इस बात की इजाजत नहीं देता कि वह किसी पर चप्पल फेंकें। साथ ही उन्हें किसी को पागल कहने और उसे अपमानित करने का लायसेंस भी नहीं मिल जाता।
टीम कंगना ने अपने एक और ट्वीट में लिखा, आपके पिता ने तो कंगना के करियर के दुखद अंत की भी घोषणा कर दी थी। वे सुशांत सिंह राजपूत और रिया की रिलेशनशिप में इतनी ज्यादा रुचि क्यों ले रहे थे? क्यों उन्होंने सुशांत के अंत की घोषणा भी की थी, कुछ सवाल हैं जो आपको उनसे जरूर पूछना चाहिए।
टीम कंगना ने आगे लिखा, पूजा भट्ट! आपको बता दें कि कंगना ने गैंगस्टर के साथ ही साउथ फिल्म 'पोकिरी' के लिए भी ऑडिशन दिया था और उसके लिए भी सिलेक्ट हो गई थी। पोकिरी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर बन गई थी। इसलिए अगर आपकी सोच ये है कि वो जो कुछ भी हैं 'गैंगस्टर' की वजह से है, तो ये पूरी तरह गलत है। पानी अपना रास्ता अपने आप बना लेता है।
इससे पहले बुधवार सुबह पूजा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए नेपोटिज्म पर चल रही बहस को लेकर अपनी बात कही थी। इसी दौरान उन्होंने कंगना का नाम लिया था। बता दें कि कंगना ने 2006 में विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'गैंगस्टर' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। विशेष फिल्म्स महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट का बैनर है।
ट्वीट में पूजा ने लिखा था, नेपोटिज्म के हॉट टॉपिक पर कमेंट करने के बारे में पूछा गया था, जिसके बारे में लोग काफी गुस्से में हैं। एक ऐसे शख्स के रूप में जो एक ऐसी फैमिली से है, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में कहीं ज्यादा नए और टैलेंटेड एक्टर्स, म्यूजीशियंस और टेक्नीशियंस को लॉन्च किया है। मुझे हंसी आ रही है।
वहीं एक अन्य ट्वीट में पूजा ने लिखा था, 'कंगना रनोट टैलेंटेड हैं, अगर नहीं होतीं तो विशेष फिल्म्स के द्वारा उन्हें 'गैंगस्टर' में लॉन्च नहीं किया जाता। हां, अनुराग बासु ने उन्हें खोजा था, लेकिन विशेष फिल्म्स ने उनका साथ दिया और फिल्म में इन्वेस्टमेंट किया। ये कोई छोटी बात नहीं है।