- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जहां मुकेश अंबानी की बेटी का हुआ था प्री-वेडिंग फंक्शन उसी जगह हुई कंगना रनोट के भाई की रॉयल वेडिंग
जहां मुकेश अंबानी की बेटी का हुआ था प्री-वेडिंग फंक्शन उसी जगह हुई कंगना रनोट के भाई की रॉयल वेडिंग
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना के भाई की शादी में कई वीवीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है। 12 नवंबर की सुबह अक्षत और रितु की शादी की रस्म होगी और शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
कंगना ने भाई की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शीश महल को राजस्थानी रंग दिया गया है। इसके लिए दक्षिण भारत, कोलकाता और विदेशों से भी फूल मंगवाए गए हैं।
इवेंट प्लानर और डेकोरेशन एक्सेल ट्री इवेंट के डायरेक्टर चंद्रवीर सिंह और ब्रिजेश परवानी ने बताया कि यह शादी राजस्थानी थीम पर हो रही है। यानी सजावट से लेकर खाने से लेकर सबमें राजस्थानी झलक है। यही वजह है कि होटल को रजवाड़ी स्टाइल में डेकोरेट किया है। वेडिंग का पीआर देख रहे चिराग मेहता के मुताबिक मेहंदी के कार्यक्रम में फूलों की सजावट की गई थी। यह प्रोग्राम लेक साइड में हुआ था। इससे बैकग्राउंड में पीछोला झील और पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा आता है।
बता दें कि संगीत सेरेमनी देर तक चली। इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी रंग जमाया। इन्होंने केसरिया बालम पधारो म्हारे देस... से मेहमानों की अगवानी की। इस बीच कंगना एक बार एक बार आओजी जमाई जी पावणा... पर डांस किया, फिर सूफी कलाम छाप तिलक सब छीन ली... पर मस्त होकर नाचती नजर आई।
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वे लीला पैलेस के अंदर ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- भाई की शादी।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी के प्री-वेडिंग इसी पैलेस में हुए थे, जहां कंगना के भाई की शादी हो रही है।
भाई और पापा के साथ फोटो क्लिक करवाती कंगना।
बहन रंगोली के साथ सेल्फी क्लिक करती कंगना।
भाई की संगीत सेरेमनी में गोल्डन लहंगा पहन कंगना ने खूब डांस किया।
मां आशा के साथ भी कंगना ने जमकर ठुमके लगाए।