- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जहां मुकेश अंबानी की बेटी का हुआ था प्री-वेडिंग फंक्शन उसी जगह हुई कंगना रनोट के भाई की रॉयल वेडिंग
जहां मुकेश अंबानी की बेटी का हुआ था प्री-वेडिंग फंक्शन उसी जगह हुई कंगना रनोट के भाई की रॉयल वेडिंग
मुंबई/ उदयपुर. कंगना रनोट (kangana ranaut) के भाई अक्षत की शादी लेक सिटी उदयपुर में आज 12 नवंबर होने जा रही है। कंगना ने इसके लिए द लीला पैलेस के शीश महल को चुना है। इसे खूबसूरती से सजाया गया है। रनोट परिवार के सदस्य परिवार के साथ 10 नवंबर को ही यहां पहुंच गए थे। अक्षत की हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी बुधवार को हुई। भाई की संगीत सेरेमनी में कंगना ने जमकर डांस किया। बता दें कि द लीला पैलेस होटल को 2019 में न्यूयॉर्क ट्रैवल मैगजीन द्वारा विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल चुना गया था। कंगना ने द लीला पैलेस होटल को 14 नवंबर तक के लिए बुक किया है। इसी होटल में 2018 में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (mukesh ambani) की बेटी ईशा अंबानी (isha ambani) की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन आयोजित किए गए। अंबानी की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और फैमिली फ्रेंड्स शामिल हुए थे।

कंगना के भाई की शादी में कई वीवीआईपी लोगों के पहुंचने की संभावना है। 12 नवंबर की सुबह अक्षत और रितु की शादी की रस्म होगी और शाम को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।
कंगना ने भाई की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शीश महल को राजस्थानी रंग दिया गया है। इसके लिए दक्षिण भारत, कोलकाता और विदेशों से भी फूल मंगवाए गए हैं।
इवेंट प्लानर और डेकोरेशन एक्सेल ट्री इवेंट के डायरेक्टर चंद्रवीर सिंह और ब्रिजेश परवानी ने बताया कि यह शादी राजस्थानी थीम पर हो रही है। यानी सजावट से लेकर खाने से लेकर सबमें राजस्थानी झलक है। यही वजह है कि होटल को रजवाड़ी स्टाइल में डेकोरेट किया है। वेडिंग का पीआर देख रहे चिराग मेहता के मुताबिक मेहंदी के कार्यक्रम में फूलों की सजावट की गई थी। यह प्रोग्राम लेक साइड में हुआ था। इससे बैकग्राउंड में पीछोला झील और पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा आता है।
बता दें कि संगीत सेरेमनी देर तक चली। इसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने भी रंग जमाया। इन्होंने केसरिया बालम पधारो म्हारे देस... से मेहमानों की अगवानी की। इस बीच कंगना एक बार एक बार आओजी जमाई जी पावणा... पर डांस किया, फिर सूफी कलाम छाप तिलक सब छीन ली... पर मस्त होकर नाचती नजर आई।
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वे लीला पैलेस के अंदर ट्रेडिशनल आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- भाई की शादी।
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी के प्री-वेडिंग इसी पैलेस में हुए थे, जहां कंगना के भाई की शादी हो रही है।
भाई और पापा के साथ फोटो क्लिक करवाती कंगना।
बहन रंगोली के साथ सेल्फी क्लिक करती कंगना।
भाई की संगीत सेरेमनी में गोल्डन लहंगा पहन कंगना ने खूब डांस किया।
मां आशा के साथ भी कंगना ने जमकर ठुमके लगाए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।