- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कंगना रनोट ने दिखाई अपने नए घर की इनसाइड PHOTOS, एकदम हटके है इंटीरियर और डिजाइन
कंगना रनोट ने दिखाई अपने नए घर की इनसाइड PHOTOS, एकदम हटके है इंटीरियर और डिजाइन
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें मामूल हैं कि लाइमलाइट में कैसा बना रहा जाता है और इन्हीं में से एक हैं कंगना रनोट (Kangana Ranaut)। वैसे तो कंगना की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) सुपरफ्लॉप साबित हुई लेकिन फिर भी उनके हौसले बुलंद है। इसी बीच कंगना ने अपने नए घर की फोटोज शेयर की है, जिसे देखकर फैन्स के साथ सेलेब्स की आंखें भी फटी की फटी रह गई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मनाली वाले नए घर की ढेर सारी इनसाइड फोटोज शेयर की है, जो काफी शानदार है। उन्होंने ये भी बताया कि इस बार उन्होंने अपने घर को अलग तरीके से डिजाइन करवाया है। नीचे देखें कंगना रनोट के मनाली वाले नए घर की कुछ बेहतरीन इनसाइड फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कंगना रनोट ने कुछ मिनट पहने अपने मनाली वाले नए घर की फोटोज शेयर कर बताया कि उन्होंने एक नया घर बनवाया है।
कंगना रनोट ने बताया कि उनका नया पुराने वाले घर का एक्सटेंशन है लेकिन इस घर को उन्होंने ट्रेडिशनल लुक दिया है।
कंगना रनोट के इस घर में एक बड़ी सी दीवार पर कई तरह की पेटिंग्स लगाई है। उन्होंने बताया ये दीवार खास है और इस पर हिमाचल की विभिन्न परंपरा को दिखाया गया है।
कंगना रनोट ने फोटोज शेयर कर लिखा- मैंने एक नया घर बनाया, यह मनाली में मेरे मौजूदा घर का विस्तार है, लेकिन इस बार इसे नदी के पत्थर, स्थानीय स्लेट और लकड़ी से बनी पहाड़ी शैली से डिजाइन करवाया है।
उन्होंने अपनी बात तो आगे बढ़ाते हुए लिखा- मैंने हिमाचली पेंटिंग, बुनाई, कालीन, कढ़ाई और लकड़ी की करिगिरी को भी शामिल किया है।
कंगना रनोट ने आगे लिखा- देखिए, इन तस्वीरों को भी एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली हिमाचली फोटोग्राफर ने क्लिक किया है @photovila1.
कंगना रनोट ने इस घर में बिलियर्ड्स खेलने के लिए टेबल भी लगाई है। इस रूम को भी उन्होंने खासतौर पर ट्रेडिशनल लुक ही दिया है।
कंगना रनोट ने अपने नए के बेडरूम्स को भी खास लुक दिया है। उन्होंने हर बेडरूम का इंटीरियर और कलर डिफरेंट रखा है।
कंगना रनोट एक ये फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे खुद अपने घर की बालकनी में खड़ी होकर पहाड़ी एरिया का खूबसूरत नजारा देखती नजर आ रही है।
इस फोटो में देख सकते है कि कंगना रनोट का घर बाहर से किस तरह दिखाई देता है। उन्होंने अपने घर के बाहर का लुक भी पारंपरिक हिमाचली स्टाइल वाले घर की तरह रखा है।
ये भी पढ़ें
46 की उम्र में भी बोल्डनेस का तड़का लगा रही अमीषा पटेल, क्या आपने देखी है उनकी ये 8 PHOTOS
आखिर कौन है ज्यादा अमीर, नयनतारा या विग्नेश शिवन, जानें कुल कितनी संपत्ति के मालिक हैं दोनों
तो क्या Netflix पर दिखाई जाएगी नयनतारा की शादी, जानें कितने करोड़ में हुई डील, इस दिन बजेगी शहनाई
आखिर क्या खाकर और कौन सा स्टेप फॉलो करके सोनम कपूर ने घटाया था 35 किलो वजन
आश्रम 3 की सानिया हो गई और बोल्ड, 7 PHOTOS में देखें ईशा गुप्ता का अबतक का सबसे स्टनिंग लुक