- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कंगना की नई नवेली भाभी ने बनाई मक्के की रोटी तो देख इमोशनल हुई 'धाकड़ गर्ल', कही ये बात
कंगना की नई नवेली भाभी ने बनाई मक्के की रोटी तो देख इमोशनल हुई 'धाकड़ गर्ल', कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
कंगना रनोट के भाई अक्षत की पिछले महीने 12 नवंबर को शादी हुई है। कंगना ने इस इवेंट के कई शानदार वीडियोज और तस्वीरें अपने फैन्स के साथ शेयर भी किए थे।
अब कंगना ने नई नवेली भाभी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मक्के की रोटी बनाती दिख रही हैं। कंगना वीडियो शेयर करने के साथ ही इमोशनल भी नजर आई हैं।
कंगना ने वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मक्की की रोटी बनाने की कोशिश करती हुई मेरी नई भाभी का एक प्यारा वीडियो मिला, वह डॉक्टर है, काबिल यंग इंडिपेंडेंट महिला है फिर भी जड़ों से जुड़ी हुई है, इस वीडियो में वह मुझे अपनी मां के जवानी के दिनों की याद दिला रही है। खुशी के आंसू।'
कंगना अपने परिवार का काफी ख्याल रखती हैं। उन्हें उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताना काफी पसंद है। वो उनके साथ वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं।
शादी के वक्त एक्ट्रेस ने भाई की डेस्टिनेशन वेडिंग का शानदार नजारा फैंस को दिखाया था। इतना ही नहीं कंगना ने भाई की शादी में जोरदार ठुमके भी लगाए थे।
बहरहाल, अगर कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो दिवंगत एक्ट्रेस और पॉलिटीशियन जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा कंगना 'धाकड़' और 'तेजस' की तैयारियों में भी जोरो से जुटी हुई हैं।
फिल्म 'तेजस' में वह एयरफोर्स पायलट के रूप में नजर आएंगी। फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर वह टीम के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पास पहुंची थीं। उन्होंने शूटिंग के लिए परमिशन की मांग भी की थी।