- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Kangana Ranaut ने सुनाई 20 किलो वजन बढ़ाने - घटाने की कहानी तो हजम नहीं कर पाए लोग, ऐसे खोली पोल
Kangana Ranaut ने सुनाई 20 किलो वजन बढ़ाने - घटाने की कहानी तो हजम नहीं कर पाए लोग, ऐसे खोली पोल
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि कंगना के बर्थडे के मौके पर एक ही दिन चेन्नई और मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। इस मौके पर खास तौर पर कंगना मौजूद रहेंगी और उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर विजय और प्रोड्यूसर भी मौजूद होंगे।
कंगना द्वारा शेयर फोटोज में पहली फोटो में वो एक फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं जबकि दूसरी में वह दक्षिण भारतीय मूवी की हीरोइन बनीं हैं। आखिरी फोटो में वो जयललिता के राजनीति में आने की बाद की इमेज को दिखा रही है।
उन्होंने फिल्म से तीन अलग-अलग गेटअप की फोटो शेयर करते हुए लिखा- थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च होने में एक दिन बाकी है। इस एपिक बायोपिक की शूटिंग में कुछ ही महीनों के अंदर 20 किलो वजन बढ़ाना फिर कुछ ही दिनों में कम करना अकेला चैलेंज नहीं था, जिसका मैंने सामना किया, कुछ घंटों में इंतजार खत्म हो रहा है, जया हमेशा के लिए आपकी होंगी।
कंगना द्वारा किए ट्वीट पर लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं क्योंकि इन फोटोज में कंगना साफ तौर पर बॉडी सूट पहने नजर आ रही हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कृप्या हमें भी वेट कम करने के टिप्स बताएं। एक ने तो साफ ही लिखा- बॉडीसूट दिख रहा है। एक अन्य ने लिखा- हमें आपकी फिल्म और एक्टिंग से मतलब है न कि वेट से। एक यूजर ने लिखा- साफ समझ आ रही है कि बॉडी सूट है। तो एक बोला- कितना झूठ बोलती है। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी तारीफ भी की।
कंगना ने 5 महीने पहले भी वेट गेन की बात सोशल मीडिया पर बताई थी। उन्होंने योग सेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- थलाइवी के लिए मैंने 20 किलो वजन बढ़ाया था। अब जबकि हम इसे कंप्लीट करने के करीब पहुंच गए हैं तो अपना पहले वाला साइज, फुर्तीलापन, मेटाबोलिज्म और फ्लेक्सिब्लिटी पाने की जरूरत है। जल्दी जागना और फिर जॉगिंग/ वॉक पर जाना। कौन-कौन मेरे साथ है?
थलाइवी को 23 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। ए. एल विजय के निर्देशन में बनी फिल्म पहले 26 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते 7 महीने तक इसकी शूटिंग नहीं हो सकी। इसके चलते रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी।
बता दें कि पिछले साल 4 अक्टूबर को कंगना ने दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म का प्रोडक्शन विष्णु वर्धन इंदुरी, शैलेष आर सिंह और हितेश ठक्कर ने मिलकर किया है। फिल्म में अरविंद स्वामी एमजीआर के रोल में नजर आएंगे। इसमें प्रकाश राज और भाग्यश्री भी नजर आएंगे।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट को लेकर डायरेक्टर विजय ने कहा- थलाइवी फिल्म एक ऐसी प्रभावशाली और करोड़ों लोगों की प्रेरणास्रोत रह चुकी जयललिता की जिंदगी की कहानी है। हम चाहते थे कि ट्रेलर का आयोजन भी भव्य हो। जया मैडम सिर्फ तमिलनाडु के लोगों के दिलों में ही नहीं बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी पूरे भारत में फैली थी, इसीलिए चेन्नई के साथ-साथ मुंबई में भी फिल्म के ट्रेलर इवेंट का आयोजन किया गया हैं।
उन्होंने कंगना के बारे में कहा- वे एक अद्भुत एक्ट्रेस हैं जो हर किरदार को बहुत ही आसानी से निभा लेती हैं। थलाइवी के लिए कंगना ने जी तोड़ मेहनत की है और जया मैडम के हाव-भाव को खुद में उतारकर उसके साथ पूरा न्याय किया है।
बता दें कि 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड की घोषणा सोमवार को हुई। नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया। इवेंट के दौरान 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई। कंगना रनोट को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। वहीं, बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी और धनुष को मिला।