- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- कंगना रनोट ने नई नवेली भाभी का घर में किया स्वागत, लेकिन उन्हें सता रही एक चिंता, हुईं इमोशनल
कंगना रनोट ने नई नवेली भाभी का घर में किया स्वागत, लेकिन उन्हें सता रही एक चिंता, हुईं इमोशनल
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, कंगना ने इंस्टाग्राम पर भाई करण और भाभी अंजली का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें शादी की रस्म के बीच जोड़े की फोटो ली जा रही है, जहां कंगना भी किसी रस्म को पूरा करती दिखाई दे रही हैं। इस बीच वो हिमाचली भाषा में बात करते हुए सुनी जा सकती हैं।
एक्ट्रेस ने भाई के वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, 'करण और अंजली को आशीर्वाद दें, आज हमारे घर बेटी आई है मगर जब मैं अंजली के माता पिता के बारे में सोचती हूं तो दिल भारी हो जाता है। आज उनका घर सूना होगा, उन्होंने अपने दिल का एक हिस्सा काट कर हमें दे दिया। आज उनकी बेटी का कमरा खाली हो गया होगा, कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं।'
रंगोली चंदेल ने भी वेडिंग फोटोज शेयर कर भाभी अंजली का परिवार में स्वागत किया है। इन तस्वीरों को देख यह कहा जा सकता है कि करण और अंजली की जोड़ी बिल्कुल परफेक्ट है। दोनों ही दूल्हा और दुल्हन के जोडे़ में जच रहे हैं। ये जोड़ी बेहद प्यारी लग रही है।
बात करें कंगना की तो उन्होंने इस खास ओकेजन के लिए खास तैयारी भी की थी। वो पेस्टल कलर के ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आईं। वहीं, बहन रंगोली यलो सिल्क साड़ी में खूबसूरत दिखीं। इससे पहले कंगना ने अपने दूसरे भाई अक्षत की बधाई रस्म का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में भाई को हल्दी लगाते हुए एक्ट्रेस ने इस रस्म के बारे में भी बताया था।
दूसरे भाई अक्षत का वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, 'आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें, बधाई हिमाचल की एक परम्परा है शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है, अक्षत की शादी नवंबर में है आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं।'
अक्षत के बधाई रस्म के बाद कंगना ने करण के हल्दी रस्म का वीडियो शेयर किया था। इसके लिए उन्होंने मरून कलर का सूट पहना हुआ था। कंगना ने बताया था कि उनके घर में दस साल बाद शादी का मौका आया है।
बहरहाल, अगर कंगना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने कुछ समय पहले फिल्म के सेट से फोटोज भी शेयर की थी। यह फिल्म तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है।