- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जिसकी खातिर करीना के पापा घरवालों तक से भिड़ गए, वो ही अब नहीं रहती साथ, ऐसे बढ़ा दोनों में तनाव
जिसकी खातिर करीना के पापा घरवालों तक से भिड़ गए, वो ही अब नहीं रहती साथ, ऐसे बढ़ा दोनों में तनाव
- FB
- TW
- Linkdin
रणधीर और बबिता ने साथ में पहली फिल्म कल आज और कल की थी। पहली फिल्म के बाद से ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। रणधीर पंजाबी थे और बबिता सिंधी फैमिली से थीं। दोनों ने जब शादी के लिए परिवार में बात की तो सभी उनके खिलाफ हो गए।
कपूर खानदान की लड़कियां उस वक्त ना तो फिल्मों में काम करती थीं और ना ही किसी एक्ट्रेस से परिवार का सदस्य शादी करता था। बबिता के कहने पर रणधीर ने पिता राज कपूर से रिश्ते की बात की। राज कपूर, बबिता को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार नहीं थे।
परिवार खिलाफ था बावजूद इसके रणधीर और बबिता का प्यार परवान चढ़ता रहा। बबिता से शादी के लिए रणधीर ने शर्त रखी कि इसके लिए उन्हें अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ेगा। प्यार के लिए बबिता ने फिल्मों से दूरी बना ली। दोनों ने 1971 में शादी कर ली।
रणधीर और बबिता की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद से रणधीर और बबिता एक अलग फ्लैट में रहने लगे थे। 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ। बबिता ने तो अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था लेकिन वो अपनी बेटियों को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं।
शादी के कुछ समय बाद बबिता और रणधीर के बीच तनाव बढ़ने लगा। बबिता, रणधीर के कोई भी काम ना करने से परेशान थी। फिर एक वक्त ऐसा आया जब बबिता कपूर खानदान को छोड़कर अलग रहने चली गईं। बबिता ने अपनी बेटियों करिश्मा और करीना के करियर पर फोकस किया। दोनों का करियर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान के विरोध के बावजूद बनाया।
शादी के इतने साल भी रणधीर-बबिता अलग-अलग रह रहे है। हालांकि, दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया। कपूर खानदान से जुड़े हर फंक्शन, सेलिब्रेशन में दोनों ही शामिल होते हैं और खुशी-खुशी मिलते हैं।
रणधीर-बबिता की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया है। करिश्मा के दो बच्चे समायरा और कियान है। वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की। दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान है। करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट है।
रणधीर कपूर ने रिक्शावाला, हाथ की सफाई, दिल दीवाना, लफंगे, धरम करम, आज का महात्मा, चाचा भतीजा, कस्मे वादे, हीरालाल पन्नालाल, बीवी ओ बीवी, जमाने को दिखाना है, हाउसफुल, सुपर नानी जैसी फिल्मों में काम किया है।