- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पति सैफ के साथ घर में ये काम कर रहीं करीना, हुआ खुलासा
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पति सैफ के साथ घर में ये काम कर रहीं करीना, हुआ खुलासा
मुंबई. करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं। आमतौर पर एक्ट्रसेस प्रेग्नेंसी के खूबसूरत दौर से गुजरती है, तो फिल्मों से दूरी बना लेती हैं, लेकिन करीना कपूर इस मामले में जरा हट कर सोचती हैं। वो इस फेज में काम करना पसंद करती हैं और काम के साथ-साथ प्रेग्नेंसी के फेज को एन्जॉय करती हैं।

बता दें, बेटे तैमूर के डिलवरी से पहले करीना ने खूब काम किया था, कई ऐड फिल्मों सहित उन्होंने लक्मे फैशन वीक में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था। इस बार भी करीना अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान जमकर काम करने की तैयारी कर चुकी हैं। इस बार उन्होंने कई ब्रैंड्स के साथ नया करार किया है, जिनमें से कई एंडोर्समेन्ट में वो पति सैफ अली खान के साथ भी नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बीते शनिवार 22 अगस्त को करीना और सैफ ने कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन में पहला विज्ञापन साथ में शूट किया था। खबरों की मानें तो इस बार करीना प्रेग्नेंसी के दौरान कई ब्रैंड से जुड़कर उनके ऐड फिल्मों की शूटिंग घर पर ही करेंगी। कुछ खास ब्रैंड के साथ करीना के साथ सैफ भी नजर आएंगे। खबर है कि किसी भी ब्रैंड को एंडोर्स करने के लिए सैफीना की जोड़ी मोटी फीस चार्ज कर रही है।
22 अगस्त को सैफ-करीना ने अपने घर पर ही एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड के लिए करार का पहला ऐड शूट किया था। शूटिंग के दौरान करीना और सैफ ने बेहद सावधानी बरती। आमतौर पर किसी भी इस तरह के ऐड शूट के दौरान 80 से 100 लोगों के सहयोग और उपस्थिति में ऐड की शूटिंग होती है, लेकिन सैफीना के घर पर यह ऐड सिर्फ 3 से 4 लोगों ने किया।
सैफीना के घर पर इस ऐड के शूटिंग की तैयारी एक हफ्ते पहले से की गई। इस ऐड फिल्म की शूटिंग के दौरान परदे के पीछे, जो भी लोग काम करने वाले थे, वो मात्र 3 से 4 लोग थे, लेकिन करीना की प्रेग्नेंसी के कारण बहुत ही ज्यादा सावधानी बरती गई। शूटिंग के लिए करीब 15 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। शूटिंग से पहले क्रू मेंबर सहित सभी शूटिंग के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान को कई बार सैनटाइज किया गया।
खबरों में कहा जा रहा है कि जिस लिविंग रूम में यह ऐड शूट किया गया, सबसे पहले उसे ऐड शूट करने वाली टीम ने अच्छी तरह जांचा-परखा और एक दिन पहले सिर्फ लाइटिंग करने वाले 2 लोग गए। लाइटिंग के बाद सैफीना के घर के उस एरिया को एक बार फिर से सैनीटाइज किया गया और शूटिंग अगले दिन रखी गई। शूटिंग के दौरान टीम के हर व्यक्ति को पीपीई किट और ग्लब्स पहनाए गए। इस शूटिंग के दौरान करीना और सैफ ने जो कपड़े और ज्यूलरी पहनी, वह सब उनके अपने थे। प्रॉडक्शन की ओर से ऐक्टर्स की बॉडी में टच होने वाला कोई भी सामान नहीं आया था।
बता दें, जब भारत में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तब बॉलीवुड सितारों ने सबसे पहले अपनी सभी तरह की शूटिंग कैंसल कर दी थी। उस समय आईपीएल के दौरान चलने वाले एक ऐड फिल्म की शूटिंग करीना कपूर खान भी करने वाली थीं, लेकिन करीना ने कोरोना वायरस की दहशत से विज्ञापन फिल्म की शूटिंग करने से साफ इनकार कर दिया था।
इस वजह से ऐड फिल्म के लिए तैयार सेट को डिस्मेंटल किया गया था। अब जब लॉकडाउन खुले हैं तो कई एक्टर्स के साथ करीना और सैफ ने भी काम शुरू कर दिया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।