- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करीना कपूर को बिना मेकअप ऐसी हालत में देख फैन्स हुए शॉक्ड, कर रहे बेबो के ट्रांसफॉमेशन का इंतजार
करीना कपूर को बिना मेकअप ऐसी हालत में देख फैन्स हुए शॉक्ड, कर रहे बेबो के ट्रांसफॉमेशन का इंतजार
- FB
- TW
- Linkdin
करीना ने अपनी पोस्ट में बताया था कि वो दो बच्चों और डिलीवरी के चार महीने बाद काफी थक चुकी हैं। वे धीरे-धीरे अपनी पहले वाली फिगर पर लौटने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है।
करीना का स्लो ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। करीना के चबी लुक पर कई लोगों तंज कस रहे हैं। किसी ने उन्हें फूली हुई कहा तो किसी ने उन्हें 75 साल की बता दिया था। एक तो यह तक कह दिया कि वे बूढ़ी लग रही है।
करीना के लुक को देखकर एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कौन अफवाह फैला रहा है कि तुम खूबसूरत हो। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम तो 75 साल की बूढ़ी दादी मां लग रही हो। एक बोला- क्या ये करीना की दादी है।
करीना की पहली डिलीवरी की बात करें तो उन्होंने 20 दिसंबर 2016 को बेटे तैमूर को जन्म दिया था। पहली डिलीवरी के बाद भी करीना चबी नजर आईं थी लेकिन उन्होंने जल्द ही अपना वेट लॉस कर लिया था।
एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान उनका वजन 18 किलो बढ़ गया था लेकिन पांच महीने के अंदर ही उन्होंने 12 किलो वजन घटा लिया था। उस वक्त करीना ने इंटेन्सिव वर्कआउट, एरियल सिल्क योग का सहारा लिया था। लेकिन दूसरी डिलीवरी के बाद सामने आई उनकी फोटोज को देक लग रहा है कि वे जल्दी अपना वजन कम करने के मूड में नहीं है।
हाल ही में करीना अपने पापा रणधीर कपूर के गृह प्रवेश में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान की भी उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। सामने आई फोटोज में उनका वजन बढ़ा हुआ दिखा था।
इंडस्ट्री में करीना ही वो एक्ट्रेस है जिसने जीरो फिगर का ट्रेंड शुरू किया था। करीना अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है लेकिन बचपन में वे काफी गोल मटोल थी। करीना बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। वे अक्सर अपने पापा रणधीर कपूर के साथ फिल्म के शूटिंग सेट पर जाया करती थी।
करीना हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। शुरुआत में उन्हें थोड़ा फैट कहा जाता था, जिसके बाद उन्होंने अपने आप को चेंज किया और साइज जीरो का ट्रेंड लेकर आई। करीना का ये लुक काफी चर्चा में रहा था।
फिल्म टशन के सेट पर करीना की मुलाकात सैफ अली खान से हुई। दोनों ने कई सालों तक एक - दूसरे को डेट किया और लिव-इन में भी रहे। इसके बाद दोनों ने 2012 में शादी करने का फैसला किया। दोनों के 2 बेटे हैं।