- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सरसों के खेत में प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी दिखी सैफ की पत्नी, इस एक्टर की बात पर करीना ने लगाया ठहाका
सरसों के खेत में प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी दिखी सैफ की पत्नी, इस एक्टर की बात पर करीना ने लगाया ठहाका
- FB
- TW
- Linkdin
करीना फोटो शेयर करते हुए लिखा- हर सफर का एक अंत होता है। आज, मैंने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली। मुश्किल समय...महामारी, प्रेग्नेंसी, नर्वसनेस लेकिन जिस जुनून के साथ हमने शूटिंग की है उसे कुछ नहीं रोक सकता और वह भी सभी सुरक्षा उपायों के साथ...आमिर खान और अद्वैत चंदन शुक्रिया इस सफर के लिए...।
करीना और आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और यह 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी।
बता दें कि 16 अक्टूबर को करीना की शादी की 8वीं सालगिरह है। अफनी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद अब करीना वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रही है।
करीना इन दिनों अपने पटौदी पैलेस में ठहरी है। उनके साथ पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर अली खान भी एन्जॉय कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ पटौदी पैलेस में ही अपनी शादी की सालगिरह मनाएंगे। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी है कि इस जश्न में करीना की सास शर्मिला टैगोर और ननद सोहा अली खान भी फैमिली के साथ शामिल होंगे।
बता दें कि दिल्ली में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट करीना का पूरा ध्यान रखा गया। आमिर खान भी इस बात को लेकर फिक्रमंद रहे। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया गया था कि कम मैनपॉवर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।
बता दें कि करीना का बेबी बंप दिखने लगा है तो ऐसे में 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स उनका बेबी बंप छुपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।