- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सरसों के खेत में प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी दिखी सैफ की पत्नी, इस एक्टर की बात पर करीना ने लगाया ठहाका
सरसों के खेत में प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी दिखी सैफ की पत्नी, इस एक्टर की बात पर करीना ने लगाया ठहाका
मुंबई. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग पूरी कर ली है। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और इसमें अपनी फिल्म और प्रेग्नेंस को लेकर खास बात कही है। इस फोटो में वे आमिर के साथ सरसों के खेत में बैठी नजर आ रही हैं। फोटो में करीना सिम्पल का सूट और प्लाटिस्क की कुर्सी पर बैठी दिख रही है। इतना ही नहीं वे आमिर की किसी बात पर खिलखिलाकर हंसती भी नजर आ रही है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और इस फोटो पर उनकी बहन करिश्मा कपूर ने हार्ट के इमोजी के साथ कमेंट भी किया है।

करीना फोटो शेयर करते हुए लिखा- हर सफर का एक अंत होता है। आज, मैंने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली। मुश्किल समय...महामारी, प्रेग्नेंसी, नर्वसनेस लेकिन जिस जुनून के साथ हमने शूटिंग की है उसे कुछ नहीं रोक सकता और वह भी सभी सुरक्षा उपायों के साथ...आमिर खान और अद्वैत चंदन शुक्रिया इस सफर के लिए...।
करीना और आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है और यह 1994 की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही थी।
बता दें कि 16 अक्टूबर को करीना की शादी की 8वीं सालगिरह है। अफनी फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद अब करीना वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रही है।
करीना इन दिनों अपने पटौदी पैलेस में ठहरी है। उनके साथ पति सैफ अली खान और बेटा तैमूर अली खान भी एन्जॉय कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ पटौदी पैलेस में ही अपनी शादी की सालगिरह मनाएंगे। इतना ही नहीं खबरें तो यह भी है कि इस जश्न में करीना की सास शर्मिला टैगोर और ननद सोहा अली खान भी फैमिली के साथ शामिल होंगे।
बता दें कि दिल्ली में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट करीना का पूरा ध्यान रखा गया। आमिर खान भी इस बात को लेकर फिक्रमंद रहे। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया गया था कि कम मैनपॉवर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।
बता दें कि करीना का बेबी बंप दिखने लगा है तो ऐसे में 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स उनका बेबी बंप छुपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।