- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- First टाइम दिखा करीना कपूर के बेटे का क्लियर फेस, बड़ी-बड़ी आंखें और गोलू-मोलू जेह का नजर आया स्वैग
First टाइम दिखा करीना कपूर के बेटे का क्लियर फेस, बड़ी-बड़ी आंखें और गोलू-मोलू जेह का नजर आया स्वैग
- FB
- TW
- Linkdin
करीना का दूसरा बेटा भी पहले बेटे यानी तैमूर अली खान की तरह ही बेहद क्यूट है। उन्होंने बताया था कि तैमूर अपने पापा की तरह दिखता है लेकिन जेह उनकी तरह दिखता है। जेह की फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
हाल ही में जेह पहली बार मम्मी-पापा के साथ देश से बाहर मालदीव में छुट्टियां मनाने गए थे। करीना ने वेकेशन एन्जॉय करते कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन सभी फोटोज में जेह काफी क्यूट नजर आ रहे थे।
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जेह नैनी की गोद में मस्त बैठे है और अपने आसपास की हर चीज को बढ़े ही गौर से देख रहे हैं। इस दौरान वे हल्के नीले रंग की शर्ट और निकर पहने दिखे।
बता दें कि करीना कपूर ने इसी साल फरवरी के महीने में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। जेह के पैदा होने के बाद से फैन्स लगातार बेबो से बेटे का चेहरा और नाम रिवील करने की गुजारिश करने लगे थे, लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया
करीना ने अपने दोनों बेटों की प्रेग्नेंसी के दौरान अपने अनुभव और होने वाली परेशानियों के बारे में एक किताब लिखी। इस बुक को उन्होंने कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया। बुक लॉन्च के दौरान उन्होंने करन जौहर से ढेर सारी बातें की।
इसी बुक के माध्यम से पता चला कि करीना ने अपने बेटे का नाम क्या रखा है। किताब में बेटे का जहांगीर अली खान मेंशन किया गया है। जैसे ही ये नाम सामने आया लोगों ने करीना-सैफ की क्लास लगानी शुरू कर दी। हालांकि, बाद में उन्होंने खुद सामने आकर बताया कि बेटे का नाम जेह अली खान है।
आपको बता दें कि जब तैमूर पैदा हुआ था तब भी करीना-सैफ को लोगों ने खूब ताने मारे थे और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था। इसी कारण कपल ने तय किया था कि वे अपने दूसरे बेटे का नाम और चेहरा इतनी जल्दी रिवील नहीं करेंगे।
बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा है। इसमें वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी। वहीं सैफ अली खान कई सारी फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी अपकमिंग फिल्में है भूत पुलिस, बंटी और बबली 2, आदिपुरुष। इन सभी फिल्मों सैफ का अलग-अलग किरदार नजर आएगा।