- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS
टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की गिनती उन एक्ट्रेसेस में की जाती है, जो जानती है कि लाइमलाइट में कैसे रहा जाता है। करीना ऐसा कुछ कर ही जाती है कि उनके चर्चे होने लगते हैं। अब देखिए बुधवार सुबह-सुबह वे अपने अपार्टमेंट के बाहर चाय का कप लिए नजर आई। चाय पीते वक्त भी वे स्टाइल में पोज मारना नहीं भूली। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान जीन्स के साथ इतना ज्यादा टाइट हाफ टॉप पहन रखा था कि उनके मोटे-मोटे हाथ साफ नजर आ रहे थे। करीना की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग उनपर भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। नीचे देखे करीना कपूर की स्टाइल मारती फोटोज और लोगों द्वारा किए गए भद्दे कमेंट्स...

करीना कपूर आजकल घर से बाहर निकलते वक्त अपने हाथ में चाय का कप लिए नजर आने लगी है। सामने आई फोटोज में वे इस बार वे चाय पीती भी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर करीना कपूर की फोटोज देखे एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इतना बड़ा घर किस काम का जब चाय भी गाड़ी में पीनी पड़े।
एक ने सवाल पूछते हुए कमेंट किया- ये आजकल चाय का कप लिए क्यों घूमती रहती है। एक बोला- ये आजकल बिना मास्क के ही घूमती है और इसे कोई कुछ नहीं बोलता है। एक बोला- इसे किस बात की अकड़ है।
इसी तरह अन्य ने भी भद्दे कमेंट्स किए। एक ने पूछा- आखिर करीना आंटी चाय घर में बैठकर क्यों नहीं पीती है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- सिर्फ चाय पीने के लिए रोड पर आने की क्या जरूरत है, घर पर पी लो।
एक ने करीना कपूर के लुक को देखकर कमेंट किया- कितनी मोटी हो गई है तो एक बोला- मोटी आंटी। एक अन्य ने लिखा- क्या ये घर में भी ऐसे ही घूमती है। एक बोला- क्या बकवास है ये। एक अन्य ने करीना को घमंडी तक बोल दिया।
हाल ही में खबर आई थी कि निर्देशक सुजॉय घोष, करीना कपूर के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आएगी। इस फिल्म को जय शेवकरमणि प्रोड्यूस करेंगे।
बता दें कि फरवरी से इस फिल्म शूटिंग शुरू होगी, जिसे दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में शूट किया जाएगा। सुजॉय इस फिल्म की शूटिंग 2 महीने में ही खत्म करने के मूड में है। खबरों की मानें तो करीना की इस फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे।
करीना ने हाल ही में आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की है। ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो करीना, एकता कपूर द्वारा निर्मित डायरेक्टर हंसल मेहता की अगली फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करेंगी।
ये भी पढ़े-
बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे
आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम
आखिर अमिताभ बच्चन से ऐसा क्या मांगा अभिषेक ने कि बिग बी ने देने से किया मना, सबके सामने कहा था ये
शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा
घर के कपड़े, बिना मेकअप और इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान
पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।