- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इसलिए इतनी सस्ती चीजें इस्तेमाल करती हैं ये हीरोइनें, लिस्ट करीना-प्रियंका और ऐश्वर्या सहित इनका भी है नाम
इसलिए इतनी सस्ती चीजें इस्तेमाल करती हैं ये हीरोइनें, लिस्ट करीना-प्रियंका और ऐश्वर्या सहित इनका भी है नाम
- FB
- TW
- Linkdin
करीना कपूर (kareena kapoor), ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) सहित अन्य एक्ट्रेसेस बहुत ही सस्ती चीजों का यूज कर अपने चेहरे के ग्ले को बनाएं रखती है। वैसे, आपको बता दें कि करीना 40 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 21 सितंबर को हुआ था।
अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंट है। प्रेग्नेंसी में भी अपनी स्किन का पूरा ध्यान रख रही है। वे चेहरे पर घर का बना फेस पैक ही लगाना पसंद करती हैं।
प्रियंका चोपड़ा अपनी स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए दिनभर ढेर सारा पानी पीती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह शूटिंग न होने पर मेकअप से दूर रहती हैं। उनकी सुंदरता का रहस्य हल्दी और दही का फेस पैक है।
रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए दिनभर पानी पीती हैं और जंक फूड से दूर रहती हैं। वे रोजाना क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के नियम को फॉलो करती हैं।
करीना कपूर अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। वह ज्यादातर बिना मेकअप के दिखना पसंद करती हैं, इसलिए उनके स्किन सबसे ज्यादा चमकदार हैं। वह अपनी स्किन पर शहद से मसाज करती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी स्किन को फ्लॉलेस रखने के लिए केवल नेचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करती हैं। वह बेसन से लेकर शहद और दही तक का उपयोग करती है। ऐश्वर्या इस बात का भी ध्यान रखती हैं कि वह सप्ताह में एक बार अपने बालों में तेल जरूर लगाएं। वह चेहरे पर खीरे का फेस पैक लगाती हैं।
कैटरीना कैफ को अपनी स्किन पर मेकअप लगाना पसंद नहीं है। जब उनकी शूटिंग नहीं होती है, वह चेहरे पर बस सनस्क्रीन लोशन और एक लिप बाम लगाती हैं। अपनी स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए एसेंशियल ऑयल का उपयोग करती हैं।
आलिया भट्ट बिना मेकअप के भी खूबसूरत लगती हैं। आलिया की ग्लोइंग स्किन का राज है मुल्तानी मिट्टी। आलिया अपने चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक लगाती हैं। ये फेस पैक स्किन में ऑयल के प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है जिससे फेस पर ऐक्ने, पिंपल्स और दाग-धब्बे नहीं होते।
शिल्पा शेट्टी अपनी स्किन पर साबुन का प्रयोग नहीं करती। अपने मेकअप को उतारने के लिए यह बेबी ऑयल और नारियल तेल का प्रयोग करती हैं। रोज सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पीती हैं और दिनभर गरम पानी पीती हैं, जिससे वजन ना बढे।
सोनाक्षी सिन्हा अपने चेहरे को आइस से मसाज करती हैं जिससे इनके स्किन के बंद पोर्स खुल जाते हैं और इन्हें मिलती है चमकदार त्वचा। इसके अलावा वे सोने से पहले अपने मेकअप को साफ जरूर करती है।