- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ये क्या अपनी बड़ी बहन करिश्मा से ही खौफ खा बैठी थी करीना, इस बात को लेकर मन में हमेशा रहता था डर
ये क्या अपनी बड़ी बहन करिश्मा से ही खौफ खा बैठी थी करीना, इस बात को लेकर मन में हमेशा रहता था डर
- FB
- TW
- Linkdin
हालांकि, करीना और करिश्मा में खूब बनती है। दोनों अक्सर एक-दूसरे घर आती-जाती रहती है। दोनों फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर पार्टीज भी एन्जॉय करती है। लेकिन बचपन में दोनों के रिश्ते के थोड़ा तनाव था।
करीना और करिश्मा दोनों ने ही इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। लेकिन बात दोनों के बचपन की करें तो करीना अपनी बहन करिश्मा से बहुत जलती थीं।
एक इंटरव्यू में दौरान करीना ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें लगता था कि करिश्मा की खूबसूरत आंखों के चलते उन्हें घर में ज्यादा प्यार मिलता है। इसी वजह से उन्हें बहन से जलन होती थी।
करीना ने बताया था- लोलो की आंखे मुझसे ज्यादा खूबसूरत थी। पूरे घर में एक वहीं थी जिसकी आंखे सभी से अलग थी। मुझे लगता था कि काश मेरी आंखे भी ऐसी ही होती। मुझे कई बार इस बात को लेकर गुस्सा भी आता था।
बता दें कि जब करीना पैदा हुई थी तो उनके दादा राज कपूर ने उनका नाम सिद्धिमा रखा था। लेकिन मां बबिता ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पढ़ी एक किताब एना कैरेनीना से प्रेरित होकर उनका नाम करीना रखा।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली करीना के करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें उनके क्रिटिक्स सिर्फ शो-पीस कहते थे। करीना भी कहां चुप बैठने वाली थीं। उन्होंने 'चमेली', 'देव' और 'ओंकारा' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर सभी को चुप करा दिया था।
करीना को इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं। 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू करने वाली करीना पटौदी खानदान की बहू है। उन्होंने सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा है तैमूर और अब करीना दोबारा मां बनने वाली है।
प्रेग्नेंसी के आठवें महीने में करीना अपना और अपने बच्चे का पूरा ध्यान रख रही है। ऐसे वक्त में भी करीना घर में बैठने के बजाए ऐड शूट और चैट शो में बिजी है। इतना ही नहीं उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग भी पूरी की।
प्रेंग्नेंसी में काम किए जाने पर बोलते हुए करीना ने कहा कि प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं है जो वह घर बैठ जाएं। यह बात सही है कि इसमें कुछ परेशानियां भी होती हैं लेकिन आपको अपने आपको बचाए रखना चाहिए। केवल प्रेग्नेंसी के कारण काम छोड़ देना सही डिसीजन नहीं है।
एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है।
बात करीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे करन जौहर की आने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। इसमें अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है।