- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 6 महीने का हुआ करीना कपूर का बेटा, मम्मी की गोद में शर्टलेस नजर आया जेह देख रहा था किसी चीज को घूरकर
6 महीने का हुआ करीना कपूर का बेटा, मम्मी की गोद में शर्टलेस नजर आया जेह देख रहा था किसी चीज को घूरकर
- FB
- TW
- Linkdin
करीना कपूर ने लाडले को गोद में लेकर शेयर की फोटो पर कैप्शन लिखा- हमेशा प्यार, खुशी और साहस तुम्हारे लिए। मेरी जिंदगी के 6 महीने। उन्होंने इसके साथ दिल वाली इमोजी भी शेयर की है। आपको बता दें कि करीना कपूर द्वारा शेयर की फोटो को अभी कुछ ही मिनट हुए है और इस पर ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।
वहीं, करीना कपूर ने शुक्रवार को भी बेटे को सिने से लगाए एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में जेह आराम से मम्मी के सिने से चिपके नींद ले रहे थे। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर कर लिखा- लाइट, कैमरा, नैपटाइम।
बता दें कि करीना परिवार के साथ पति सैफ का बर्थडे मनाने मालदीव में है। 16 अगस्त को सैफ ने अपने बेटों और पत्नी के साथ जन्मदिन मनाया था। वहीं, करीना ने मालदीव पहुंचते ही फोटोज शेयर करना शुरू कर दिया था।
आपको बता दें कि करीना ने इसी साल फरवरी में बेटे को जन्म दिया था। बेटे के जन्म से पहले ही कपल ने तय कर लिया था वे न तो बच्चे की फोटो शेयर करेंगे और न ही किसी को इसके नाम के बारे में बताएंगे।
छोटे बेटे के नाम का खुलासा करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी किताब में रिवील किया था। हालांकि, किताब में बेटे का नाम जहांगीर बताया गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया गया था। फिर करीना ने सामने आकर खुद बताया था कि बेटे के नाम जेह अली खान है।
आपको जानकर इस बात की भी हैरानी होगी कि जेह ने मम्मी की अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा में काम किया है। दरअसल, करीना ने बताया कि जेह फिल्म के गाने में नजर आएगा। उन्होंने बताया था- मेरा बेटा प्रैक्टिकली फिल्म में है। वो आमिर और मेरे साथ रोमांटिक सॉन्ग में है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म लालसिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। वहीं, सैफ अली खान भूत पुलिस, बंटी और बबली 2, आदिपुरुष में नजर आएंगे।