- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करवा चौथ पर पंजाब की ऐश्वर्या ने लगाई मेहंदी, क्या आसिम के लिए एक्ट्रेस ने रखा है व्रत?
करवा चौथ पर पंजाब की ऐश्वर्या ने लगाई मेहंदी, क्या आसिम के लिए एक्ट्रेस ने रखा है व्रत?
- FB
- TW
- Linkdin
अब करवा चौथ के मौके पर हिमांशी के हाथों पर मेहंदी रच गई है। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी लगाई जा रही है और सोशल मीडिया पर अटकलें लगने लगी हैं कि हिमांशी मेहंदी लगा आसिम के लिए व्रत रखने जा रही हैं। ऐसा अभी तक उनकी तरफ से नहीं बताया गया है, लेकिन उनका मेहंदी लगाना इस खबर को हवा दे रहा है।
वीडियो में हिमांशी के दोस्त भी एक्ट्रेस की टांग खीचते दिख रहे हैं। वो कह रहे हैं कि हिमांशी शादी करने जा रही हैं। अब वीडियो में हिमांशी जरूर हंस रही हैं, लेकिन उनकी आसिम रियाज संग खूबसूरत केमिस्ट्री किसी से नहीं छिपी है।
वायरल वीडियो में हिमांशी कह रही हैं कि उनका मन है इसलिए वो मेहंदी लगा रही हैं, लेकिन करवा चौथ के मौके पर उनका ये मन करना फैन्स को उत्साहित कर रहा है और कई सवाल खड़े कर रहा है।
आसिम रियाज ने इस वीडियो पर ना तो कोई कमेंट किया है और ना ही उनकी तरफ से किसी भी तरह का रिएक्शन दिया गया है। लेकिन, दोनों का साथ में समय बिताना, तस्वीरें क्लिक करवाना अब जग जाहिर हो चुका है। बता दें, बिग बॉस के घर में भी आसिम ने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया था। तभी से दोनों साथ में दिखाई देते हैं।
आसिम और हिमांशी ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम कर अपनी कैमिस्ट्री का जादू दिखा दिया है। फिर चाहे वो नेहा कक्कड़ का रोमांटिक ट्रैक हो या फिर पिछली बार रिलीज हुआ 'अफसोस करोगे'।
गौरतलब है कि बिग बॉस के पिछले सीजन में आसिम और हिमांशी का प्यार परवान चढ़ा था। आसिम ने देश के सबसे बड़े रियलिटी शो पर हिमांशी को प्रपोज किया था। आसिम के साथ रिलेशन की चर्चा की वजह से ही एक्ट्रेस की सगाई भी टूट गई थी। दोनों के रिलेशन को एक साल पूरा हो चुका है।
फोटो सोर्स- हिमांशी खुराना इंस्टाग्राम।