- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह से बिगड़ गई थी कैटरीना कैफ की हालत, सोती रहती थीं 13-13 घंटे
रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह से बिगड़ गई थी कैटरीना कैफ की हालत, सोती रहती थीं 13-13 घंटे
- FB
- TW
- Linkdin
2009 में आई 'अजब प्रेम की गजब कहानी' से रणबीर और कैटरीना का अफेयर शुरू हुआ था। लेकिन 2016 में उनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि, कैट ने कहा था उनके लिए ब्रेकअप वरदान साबित हुआ लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी।
एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कैटरानी ने ब्रेकअप को लेकर कहा था- "मैं अब इसे वरदान की तरह लेती हूं। क्योंकि, मैं अपने पैटर्न और थॉट प्रेसेस को पहचानने में सक्षम बन गई। मैं उन्हें अलग नजरिए से देख सकती हूं।"
2016 रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद खुद कैटरीना ने 13-13 घंटे नींद की बात स्वीकार की थी। हालांकि, कैटरीना खुद को स्लीपोहॉलिक कह रही थीं, लेकिन सूत्र इसे डिप्रेशन बता रहे थे।
बता दें कि ब्रेकअप से ठीक एक साल पहले यानी 2015 में कैटरीना ने कहा था, "मेरा शेड्यूल इतना व्यस्त है कि बहुत कम सो पाती हूं।" उनकी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला कई दफा रात 2-3 बजे ट्रेनिंग देने पहुंचती थीं। कैट ने कहा था कि वे नींद छोड़ सकती हैं, लेकिन फिटनेस रुटीन नहीं।
इंटरव्यू में कैटरीना ने कहा था - आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी है। मैं इस रिश्ते को खत्म करने की जिम्मेदारी लेती हूं। मेरे सामने ऐसी समस्या आ रही थी जिसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं थी। मेरी मां ने मुझे कहा था -कई लड़कियां ऐसी समस्या से जूझती हैं। हर लड़की इस दौर से गुजरती है। उनकी इस बात का मुझपर गहरा प्रभाव पड़ा।
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने रणबीर से कैटरीना की मुलाकात कराई थी। उस वक्त कैटरीना, दीपिका की अच्छी दोस्त थीं और रणबीर ब्वॉयफ्रेंड। हालांकि, बाद में रणबीर ने दीपिका को धोखा दिया और कैटरीना को डेट करने लगे। इस वजह से लंबे समय तक दीपिका और कैटरीना के बीच मनमुटाव रहा था।
कैटरीना से ब्रेकअप की वजह से रणबीर को 21 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर-कैटरीना ने कार्टर रोड स्थित सिल्वर सैंड अपार्टमेंट में पेंटहाउस किराए पर लिया था, जिसके लिए रणबीर ने 21 करोड़ रुपए बतौर सिक्युरिटी डिपोजिट किया था। लीज खत्म होने के पहले पेंटहाउस छोड़ने की वजह से यह पैसा डूब गया था। इस पेंटहाउस का किराया 15 लाख रुपए महीना था। दोनों करीब 6 महीने से यहां रह रहे थे।