- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- किसी ने 20 करोड़ तो किसी ने ठुकराए 15 करोड़, लेकिन शराब-तंबाकू जैसे ऐड करने तैयार नहीं हुए ये 10 सेलेब्स
किसी ने 20 करोड़ तो किसी ने ठुकराए 15 करोड़, लेकिन शराब-तंबाकू जैसे ऐड करने तैयार नहीं हुए ये 10 सेलेब्स
- FB
- TW
- Linkdin
'KGF' फेम रॉकस्टार यश को एक पान मसाला ब्रांड्स ने 20 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। लेकिन उन्होंने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया था कि वे किसी ऐसे प्रोडक्ट का प्रमोशन नहीं कर सकते, जो लोगों की जान लेता है।
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी कई ब्रांड्स को प्रमोट करती हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी पान मसाला ब्रांड को प्रमोट न करने का फैसला लिया है। यहां तक कि एक पान मसाला बनाने वाली कंपनी को उन्होंने खुलकर मना कर दिया था।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को एक फेयरनेस क्रीम बनाने वाली कंपनी की ओर से 15 करोड़ रुपए की डील ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने इसे प्रमोट करने से इनकार कर दिया था।
अनुष्का शर्मा ने एक बार मोटी रकम वाला फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन ठुकरा दिया था, क्योंकि उनका मानना था कि कंपनी समाज में रेसिज्म और कलरिज्म को बढ़ावा दे रही है।
इसी तरह रणबीर कपूर को भी एक फेयरनेस क्रीम बनाने वाली कंपनी ने विज्ञापन का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने 9 करोड़ रुपए की डील ठुकरा कर यह विज्ञापन न करने का फैसला लिया। अनुष्का की तरह रणबीर का भी मानना है कि इस तरह के विज्ञापन समाज में रेसिज्म को बढ़ावा देते हैं।
जॉन अब्राहम को एक टोबैको ब्रांड ने विज्ञापन के लिए अप्रोच किया था। इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने इसे एंडोर्स करने से इनकार कर दिया था।
अभिषेक बच्चन को एक शराब निर्माता कंपनी ने 10 करोड़ रुपए की डील ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने यह कहकर ऑफर ठुकरा दिया था कि वे युवाओं के बीच गलत संदेश नहीं देना चाहते।
स्वरा भास्कर को 2015 में एक फेयरनेस क्रीम कंपनी की ओर से बड़ी डील ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया था कि फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करना समाज में रेसिज्म के बीज बोना है।
इमरान हाशमी कोई भी ऑफर एक्सेप्ट करने से पहले दो बार सोचते हैं। 2013 में एक शराब निर्माता कंपनी ने उन्हें इसके एंडोर्समेंट के लिए 4 करोड़ रुपए ऑफर किए थे। लेकिन उन्होंने यह कहकर इसे करने से इनकार कर दिया था कि वे युवाओं के रोल मॉडल हैं और वे नहीं चाहते कि वे उन्हें गलत रास्ते पर ले जाएं।
2015 में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को एक कंडोम निर्माता कंपनी ने उनके ब्रांड एम्बेसडर बनने के लिए अप्रोच किया था। इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने धार्मिक कारणों से यह विज्ञापन करने से इनकार कर दिया था।
और पढ़ें...
'लाल सिंह चड्ढा' को फ्लॉप होते देख बदले करीना कपूर के सुर, बोलीं- प्लीज हमारी फिल्म का बायकॉट मत करो
कौन हैं 'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा? जिनकी कथित SEX क्लिप LEAK होने पर मच गया बवाल