- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फिल्मों में आने से पहले ये काम करती थी 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस, विवादों के बाद आईं चर्चा में
फिल्मों में आने से पहले ये काम करती थी 'कबीर सिंह' की एक्ट्रेस, विवादों के बाद आईं चर्चा में
मुंबई. शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज अपना 28वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 31 जुलाई, 1992 को मुंबई में हुआ था। वो किसी भी फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं रखती हैं। कभी ऐसा था कि उनके पिता को फिल्मों में काम करनी पसंद नहीं था, फिर एक दिन उन्होंने जब आमिर खान की '3 इडियट्स' देखी तो उन्होंने अपनी बेटी को एक्टिंग में करियर बनाने की इजाजत दी। लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वो बॉलीवुड में आने से पहले क्या करती थीं? तो आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी इंटरेस्टिंग बातें...

कियारा आडवाणी इन दिनों फिल्ममेकर्स के बीच डिमांड में हैं। फिल्म 'कबीर सिंह' में उनकी शानदार एक्टिंग देखने के बाद एक्ट्रेस के पास ऑफर्स की भरमार हो गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा ने खुद एक इंटरव्यू में अपने पहले जॉब के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो एक्ट्रेस बनने से पहले अपनी मां के प्री-स्कूल में काम किया करती थीं।
कियारा स्कूल में अन्य टीचर्स की तरह बच्चों के साथ खेलती थीं, उन्हें कविताएं और शब्द आदि सिखाती थीं, साथ ही में जरूरत पड़ने पर उनके डायपर्स तक बदलती थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि कियारा को बच्चे बहुत पसंद हैं और उन्होंने जाहिर किया कि जब उनका खुद का बच्चा होगा तो वह काफी उत्साहित महसूस करेंगी।
बता दें, कियारा आडवाणी शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' से लाइमलाइट में आईं। दरअसल, इसमें एक सीन में शाहिद कियारा को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसकी वजह से काफी विवाद हुआ था। तभी से वो चर्चा में आ गई थीं।
बहरहाल, अगर कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो फिल्म 'लक्ष्मी बम', 'इंदू की जवानी', 'भूल भुलैया 2' के साथ ही रणबीर कपूर के साथ एक मूवी में दिखेंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।