- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- एयरपोर्ट पर फिर दिखा रणवीर सिंह और दीपिका का प्यार, Kiara advani ने न्यूड कलर का टॉप पहन लूटी महफिल
एयरपोर्ट पर फिर दिखा रणवीर सिंह और दीपिका का प्यार, Kiara advani ने न्यूड कलर का टॉप पहन लूटी महफिल
मुंबई. बॉलीवुड की जिंदगी अब फिर से रफ्तार भरने लगी है। फिल्मों की शूटिंग से लेकर सेलेब्स के आने-जाने का सिलसिला पहले की तरह चल पड़ा है। पहले की तरह सेलेब्स अब अपने-अपने काम से घर से बाहर बेखौफ निकलने लगे हैं। कोरोना केसेज कम होने की वजह से वो अब पार्टी करते भी दिख रहे हैं। पैपराजी के कैमरे में रह रोज ज्यादा से ज्यादा सेलेब्स कैद हो रहे हैं। सोमवार को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) को हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वहीं, कियारा आडवाणी(kiara Advani) को एक अलग अंदाज में कैमर में कैद किया गया। इनके अलावा कई और सेलेब्स सार्वजनिक प्लेस पर नजर आए...

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जब साथ होते हैं तो उनका प्यार लोगों को नजर आता है। दोनों एक दूजे से एक पल के लिए अलग नहीं होते हैं। ऐसा ही सोमवार को एयरपोर्ट पर फिर से देखने को मिला।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह व्हाइट आउटफिट में नजर आए। अभिनेत्री ने व्हाइट ड्रेस पर जहां काला चश्मा लगाकर ग्लैमरस लुक दे रही थी। वहीं रणवीर सिंह व्हाइट फ्रेम वाला चश्मा लगाकर एक अलग ही लुक में नजर आए। दोनों हमेशा की तरह एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आए।
कियारा आडवाणी को मुंबई में फोटोशूट के दौरान स्पॉट किया गया। उन्होंने न्यूड कलर का टॉप और ग्रे कलर का पैंट पहन रखा था।
रवीना टंडन (Raveena Tandon ) ने अपने एयरपोर्ट लुक के लिए डेनिम जैकेट के साथ हरे रंग का प्रिंटेड गाउन पहना था। कर्ल हेयर और मेकअप में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। चश्मा पहनकर उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया था।
बबलगम पिंक हुडी और बेसिक आइस ब्लू डेनिम में कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan) ने कैमरों के लिए अपनी मनमोहक मुस्कान बिखेरते हुए एक प्यारा पोज़ दिया। उनके बिखरे बाल निश्चित रूप से कई महिलाओं को दीवाना बना सकती है। एक्टर को अंधेरी में पैपराजी ने कैमरे में कैद किया।
शिल्पा शेट्टी और उनकी बेटी को सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर क्लिक किया गया। जहां शिल्पा बहु-रंगीन योग पैंट और एक सफेद टैंक टॉप में हॉट लग रही थीं, वहीं उनकी प्यारी बेटी समिषा (Samisha ) पैपराजी का कैमरा फिर से अपनी तरफ खींच लिया। मां की उगली पकड़े समिषा पैपराजी को हाथ हिलाकर बाय बोला। उनकी इस क्यूट अदा को देखकर सब मोहित हो गए।
आलिया भट्ट (Alia bhatt) को वासु भगनानी के घर के बाहर स्पॉट किया गया। उन्होंने हमेशा की तरह आज भी व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। बता दें कि शुक्रवार को आलिया की मूवी 'गंगूबाई काठियावाड़ा' रिलीज हुआ है। मूवी को लोग पसंद कर रहे हैं और अदाकारा के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं।
शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्होंने फटा हुआ जींस और लॉग व्हाइट टी-शर्ट में खुद को ग्लैमरस लुक दिया। ब्राउन हैंडबैग और ब्लैक चश्मा में उन्होंने एयरपोर्ट पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
और पढ़ें:
RAKHI SAWANT के पास है पर्सनल चॉपर,सुरभि चंदना को राइड के लिए किया इनवाइट, ये सुन फैंस लेने लगे मजे
जन्मदिन के 3 दिन बाद SHAHID KAPOOR ने खरीदी नई लग्जरी मर्सिडीज कार, देखें आलीशान CAR की पहली झलक
57 साल की हो गई Mahabharat की उत्तरा, इस वजह से ससुर ने छीन लिया था अंतिम संस्कार का भी हक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।