- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शादीशुदा होने के बावजूद अनुपम खेर से दिल लगा बैठी थी किरण खेर, इस मजबूरी के चलते लेना पड़ा था 1 फैसला
शादीशुदा होने के बावजूद अनुपम खेर से दिल लगा बैठी थी किरण खेर, इस मजबूरी के चलते लेना पड़ा था 1 फैसला
मुंबई. अनुपम खेर (Anupam Kher) की पत्नी किरण खेर (Kirron Kher) 69 साल की हो गई है। उनका जन्म 14 जून, 1952 को पंजाब में हुआ था। वैसे, तो किरण ने बॉलीवुड की कई फिल्मों अलग-अलग किरदार निभाए लेकिन फिलहाल वे ब्लड कैंसर से जूझ रही है। मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। किरण जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है उतना ही वे पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रही है। आपको बता दें कि किरण ने शादीशुदा होने के बाद भी पति को तलाक देकर अनुपम खेर से शादी की थी। नीचे पढ़े किरण-अनुपम की लव स्टोरी, जो किसी फिल्मी कहानी से नहीं है कम...

अनुपम खेर और किरण खेर की गिनती बी-टाउन में उन कपल में की जाती है, जिनकी आपस में बेहतरीन बॉन्डिंग है। कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले अनुपम खेर की मुलाकात और शादी की कहानी बड़ी दिलचस्प है।
दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। दोनों यहां के एक थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे, यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों बेस्ट फ्रेंड बन गए।
किरण फिल्मों में काम की तलाश के लिए 1980 में मुंबई पहुंचीं। उस दौरान किरण को एक बड़े बिजनेसमैन गौतम बेरी से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली। शादी के एक साल के बाद किरण ने बेटे को जन्म दिया। किरण और गौतम के बेटे सिकंदर खेर हैं। सिकंदर के चार-पांच साल तक होते-होते किरण-गौतम की शादी में भी दरार पड़ने लगी थी।
शादीशुदा जिंदगी में तनाव से जूझते हुए भी दोनों थिएटर करते रहे। किरण और अनुपम, नादिरा बब्बर के प्ले के लिए कोलकाता गए। दोनों की यहां पर फिर मुलाकात हुई। उस मुलाकात के बारे में किरण ने एक इंटरव्यू में कहा था- जब मैं दोबारा अनुपम से मिली तो वह बिल्कुल बदला हुआ लग रहा था। उसने अपना सिर मुंडवा लिया था।
प्ले के खत्म होने के बाद अनुपम, किरण के कमरे के पास उन्हें बाय बोलने के लिए गए थे। वापस आते वक्त जब अनुपम ने किरण को मुड़कर देखा तो दोनों को उसी पल अहसास हो गया कि उन दोनों के बीच जरूर कुछ है।
कोलकाता की मुलाकात के बाद किरण और अनुपम को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। अपने प्यार का इजहार सबसे पहले अनुपम ने ही किया। एक दिन अनुपम, किरण के घर जाकर बोले- मुझे तुमझे कुछ बात करनी है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है।
किरण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले उन्हें अनुपम की बात मजाक लगी थी। उन्हें लग रहा था कि जैसा वह दूसरी लड़कियों के साथ करते हैं, वैसा ही उनके साथ भी कर रहे है। लेकिन बाद में उन्हें अहसास हुआ कि वह गंभीर हैं। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी। इस दौरान दोनों ने अपनी निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों को बताया। इसके कुछ वक्त बाद दोनों ने अपने पार्टनर्स से तलाक लिया और 1985 में शादी कर ली। अनुपम ने किरण खेर बेटे सिंकदर को भी अपनाया।
किरण ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में पंजाबी फिल्म आसरा प्यार दा से की थी। इसके बाद वे 1996 में श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम में नजर आईं। उन्होंने देवदास, मैं हू ना, हम तुम, वीर-जारा, मंगल पांडे, रंग दे बसंती, खूबसूरत, दोस्ताना, फना, ओम शांति ओम, कभी अलविदा न कहना. कुर्बान, अपने, सिंग इज किंग जैसी फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।