- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Kiss Day 2022 : Kajal Aggarwal से Rashmika Mandanna तक, जब इन साउथ एक्ट्रेस ने एक्टर को किया Liplock
Kiss Day 2022 : Kajal Aggarwal से Rashmika Mandanna तक, जब इन साउथ एक्ट्रेस ने एक्टर को किया Liplock
- FB
- TW
- Linkdin
काजल अग्रवाल-महेश बाबू
काजल अग्रवाल और महेश बाबू ने दो फिल्मों में किसिंग सीन्स दिए हैं। फिल्म बिजनेसमैन और ब्रह्मोत्सव में महेश बाबू और काजल अग्रवाल के बीच फिल्माए गए रोमांटिक और किसिंग सीन्स खूब वायरल हुए थे। कपल ने सबसे पहले 2012 में आई फिल्म 'बिजनेसमैन' में Kissing सीन दिया था। इसके 4 साल बाद रिलीज हुई एक और फिल्म ब्रह्मोत्सवम में भी कपल ने पैशनेट किसिंग सीन दिया था।
रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के बीच फिल्म 'डियर कॉमरेड' में भी सेंसेशनल किसिंग सीन था। इसने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं और दर्शक थिएटर्स तक खिंचे चले आए थे।
समांथा रूथ प्रभु-महेश बाबू
महेश बाबू और समांथा रूथ प्रभु ने 2011 में आई फिल्म 'डूकुडु' में लिप-लॉक सीन किया था। श्रीनु वैतला द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर अच्छी कामयाबी मिली थी।
काजल अग्रवाल-अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने 2009 में आई फिल्म 'आर्य 2' में काजल अग्रवाल के साथ एक लिपलॉक किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार ने ही किया है। अल्लू अर्जुन और काजल के बीच लिफ्ट के अंदर किसिंग सीन फिल्माया गया था।
समांथा रूथ प्रभु-नागा चैतन्य
समांथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के बीच फिल्म 'ये माया चेसावे' में लिपलॉक सीन फिल्माया गया था। गौतम मेनन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के बाद से ही समांथा और नागा की लव स्टोरी शुरू हुई थी। बाद में 2017 में दोनों ने शादी भी कर ली। हालांकि, 4 साल बाद अक्टूबर 2021 में कपल का तलाक हो गया।
शालिनी पांडे-विजय देवरकोंडा
शालिनी पांडे और विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में जबरदस्त किसिंग सीन दिया था। इसके बाद फिल्म का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' के नाम से रिलीज हुआ जिसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की।
अनुष्का शेट्टी-गोपीचंद
अनुष्का शेट्टी और गोपीचंद के बीच फिल्म 'लक्ष्यम' में किसिंग सीन था। 2007 में आई इस फिल्म का डायरेक्शन नल्लामलुपु श्रीनिवास ने किया था। वैसे तो लक्ष्यम एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, लेकिन फिल्म का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा।
दीक्षा सेठ-अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन ने फिल्म वेदम में एक्ट्रेस दीक्षा सेठ के साथ किसिंग सीन दिया था। इस फिल्म का डायरेक्शन कृष ने किया था और इसे एक नहीं बल्कि 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
कीर्ति शेट्टी-नानी
तेलुगू फिल्म श्याम सिंह में जर्सी फेम एक्टर नानी और कीर्ति शेट्टी के बीच जबरदस्त लिपलॉक सीन फिल्माया गया था। इस मूवी में न सिर्फ किसिंग सीन बल्कि बैडरूम और कई इंटीमेट सीन्स भी फिल्माए गए थे।
ये भी पढ़ें :
Vinod Mehra Birthday: शादीशुदा होने के बाद भी 16 साल छोटी हीरोइन से लगा बैठे थे दिल, विवादों भरी रही लाइफ
मिलिए Pushpa Raj की रियल वाइफ से, कभी इस वजह से Allu Arjun को दामाद बनाने राजी नहीं थे उनके ससुर
Rashmi Desai Birthday: रश्मि देसाई का दिल एक बार नहीं दो बार टूटा, रिश्तों से अब लगता है डर