- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बिना शादी प्रेग्नेंट हुई थी करीना के पति की एक्ट्रेस, गुपचुप किया ब्याह, 5 साल भी नहीं चला रिश्ता
बिना शादी प्रेग्नेंट हुई थी करीना के पति की एक्ट्रेस, गुपचुप किया ब्याह, 5 साल भी नहीं चला रिश्ता
- FB
- TW
- Linkdin
कोंकणा के पिता फेमस पत्रकार मुकुल शर्मा और मां डायरेक्टर और एक्ट्रेस अपर्णा सेन हैं। उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1983 में बंगाली फिल्म इंदिरा से करियर की शुरू किया था।
बड़े होने पर कोंकणा ने बंगाली फिल्म एक जे आछे कन्या से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, जिसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई थी। 2002 में ऋतुपर्णो घोष की फिल्म तितली में कोंकणा नजर आईं और अपनी एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।
2005 में आई फिल्म पेज 3 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कोंकणा की मुलाकात रणवीर शौरी से आजा नच ले के सेट पर हुई। जहां दोनों को प्यार हो गया और इनके अफेयर के चर्चे भी शुरू हो गए।
रणवीर से अफेयर के बीच ही कोंकणा प्रेग्नेंट हो गईं, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लियाष कपल ने 2010 में जल्दबाजी में शादी की। शादी के कुछ महीने बाद ही बेटे हारून को जन्म दिया।
हालांकि, कोंकणा और रणवीर की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई। दोनों की बीच झगड़े होने लगे थे। शादी के 5 साल बाद यानी 2015 में दोनों अलग हो गए। कोंकणा बेटे को लेकर पति से अलग रहने ली। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने सेपरेशन की खबर का ऐलान किया था।
कपल ने इसी साल अगस्त में तलाक लिया। दोनों ने आपसी सहमति से इस साल की शुरुआत में तलाक के लिए अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी, जिसके बाद इसकी सुनवाई हुई। सुनवाई बेहद सही ढंग से हुईं और कपल ने कोई बखेड़ा खड़ा नहीं किया। अलग होने के बाद दोनों ही दोस्त बनकर रहेंगे, इसलिए बेटे को किसी को सेपरेट रूप से नहीं दिया गया है।
कोंकणा ने यूं होता तो क्या होता, ओमकारा, ट्रैफिक सिग्नल, लाइफ इन मेट्रो, लागा चुनरी में दाग, फैशन, वेक्प सिड, 7 खून माफ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।