- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 11 महीने से घर में रह रही पत्नी Madhuri Dixit को खुश करने डॉक्टर पति ने बनाई शानदार डिश
11 महीने से घर में रह रही पत्नी Madhuri Dixit को खुश करने डॉक्टर पति ने बनाई शानदार डिश
- FB
- TW
- Linkdin
माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा- वाह... देखने में लाजवाब लग रहा है... तो आप एक अच्छे कुक भी हैं... माधुरी जी बहुत लकी हैं। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा-आप दोनों को खुश देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। किसी की नजर ना लगे। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि वो भी स्लाइस का इंतजार कर रहे हैं।
एक इंटरव्यू में माधुरी ने कहा था कि उन्हें थोड़ी बहुत कुकिंग आती थी। हालांकि फिल्मों में बिजी होने की वजह से वो अच्छे से खाना बनाना नहीं सीख पाई थीं। लेकिन शादी के बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा। उन्होंने कहा था- राम के पास यूएस में फ्रेंच कुक था। उन्होंने उनसे कॉन्टिनेंटल, फ्रेंच, इटालियन बहुत सा क्यूजिन सीखा। मैंने अपनी मां से भारतीय खाना सीखा। मैं आज जो भी बनाती हूं वह मेरी मां की रेसिपी है। राम मुझसे अच्छे कुक हैं, लेकिन मैं भी बुरी नहीं हूं।
आपको बता दें कि घर में रहकर माधुरी ने अपनी फैमिली के साथ अच्छा वक्त गुजारा। वे कभी बेटों के साथ डांस प्रैक्टिस करती तो कभी गाना रिकॉर्ड करती भी नजर आई थी। आपको बता दें कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली माधुरी को इंडस्ट्री में डेब्यू के बाद कई फ्लॉप फिल्मों की वजह से नाकार गया था। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माधुरी को पहचान मिली फिल्म तेजाब से। और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
माधुरी ने 17 अक्टूबर, 1999 को डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की थी। एक इंटरव्यू में माधुरी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था कि श्रीराम नेने से उनकी पहली मुलाकात संयोग से भाई की पार्टी (लॉस एंजेलिस) में हुई थी। यह बहुत ही मजेदार था क्योंकि मैं ये जानकर हैरान थी कि उन्हें मेरे बारे में नहीं पता था कि मैं एक एक्ट्रेस हूं और बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हूं।
माधुरी के मुताबिक- हमारी मुलाकात के बाद डॉ. नेने ने मुझसे पूछा था कि क्या आप मेरे साथ पहाड़ों पर बाइक राइड के लिए चलेंगी? मुझे लगा ठीक है, पहाड़ भी हैं और बाइक भी। बस यहीं से हम दोनों एक-दूसरे के करीब आए और प्यार हो गया। इसके बाद कुछ वक्त एक-दूसरे को डेट और फिर हमने शादी करने का फैसला किया।
बता दें कि माधुरी ने उस वक्त शादी का फैसला लिया जब वह करियर के टॉप थीं। नेने पेशे से डॉक्टर हैं और लॉस एंजिलिस में कार्डियोवस्कुलर सर्जन हैं।
शादी के बाद माधुरी पति के साथ यूएस में शिफ्ट हो गईं। कपल के दो बेटे अरिन और रयान हैं। शादी के बाद माधुरी दीक्षित ने 2007 में फिल्म आजा नचले से कमबैक किया था। वे आखिरी बार फिल्म 'कलंक' में नजर आईं थी। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।
माधुरी ने 1984 में फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, पहली ही फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी। इसके बाद 1988 में आई फिल्म तेजाब ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। उन्होंने राम लखन, त्रिदेव, साजन, तेजाब, थानेदार, बेटा, खलनायक, किशन कन्हैया, अंजाम, राजा, कोयला, दिल, आरजू, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, देवदास, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।