- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 18 साल का हुआ Madhuri Dixit का लाडला, बचपन और अभी की फोटो शेयर कर बोली- जवान हो गया मेरा बेटा
18 साल का हुआ Madhuri Dixit का लाडला, बचपन और अभी की फोटो शेयर कर बोली- जवान हो गया मेरा बेटा
मुंबई. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का बड़ा बेटा अरिन 18 साल का हो गया है। माधुरी ने अपने बेटे अरिन के 18वें जन्मदिन पर लाडले की बचपन और अभी की फोटो शेयर की है। बचपन वाली फोटो में जहां अरिन मम्मी की गोद में बैठकर अपनी दोनों हाथ मुंह में डालकर मुस्कराते नजर आ रहे हैं वहीं, माधुरी भी खिलखिलाकर हंसती दिख रही है। वहीं, अभी की फोटो में माधुरी और अरिन के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। फोटोज शेयर कर माधुरी ने बेटे के लिए प्यार भरा लंबे-चौड़ा पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा- मेरा बच्चा ऑफिशियली एडस्ट हो गया है। 18वें जन्मदिन की शुभकामनाएं, अरिन। बस याद रहे कि फ्रीडम के साथ जिम्मेदारियां आती हैं।

माधुरी ने आगे लिखा- आज से दुनिया तुम्हारी है एन्जॉय करो, रक्षा करो और रोशनी बिखेरो। उन सभी अवसरों पर अच्छा करो जो तुम्हारे रास्ते में आते हैं और लाइफ को पूर्णता से जीते रहो। आशा है कि तुम्हारी जर्नी एक अद्भुत रोमांच से भरी हो। तुम्हें प्यार। माधुरी के बेटे को उनके स्टार अनिल कपूर ने दिल का इमोज शेयर कर बधाई दी। वहीं, रितेश देशमुख ने भी बधाई देते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे यंग मैन, तुम्हें ढेर सारा प्यार।
आपको बता दें कि माधुरी के दोनों बेटों का बर्थडे मार्च में ही आता है। 7 मार्च को माधुरी ने छोटे बेटे रियान का बर्थडे मनाया था। उन्होंने छोटे बेटे रियान के 16वें जन्मदिन पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति श्रीराम नेने और बेटे के साथ नजर आ रही थी।
फोटो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा था- तुम मेरा दिल खुशियों और गर्व से भर देते हो। तुम्हें 16 साल पूरे होने की बधाई और ढेर सारा प्यार। इसके अलावा माधुरी ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वो छोटे बेटे रियान को गोद में लिए मुस्कुरा रही थी। वहीं बड़ा बेटा अरिन भी मां के पास है।
अरिन हूबहू अपने पापा श्रीराम नेने की कार्बन कॉपी लगते हैं। हाइट, पर्सनैलिटी के साथ ही उनके नैन-नक्श भी पापा से काफी मिलते-जुलते हैं। माधुरी अपने दोनों बच्चों को एक्स्ट्रा कैरिकुलर एक्टिविटीज में बिजी रखती हैं।
माधुरी ने कुछ समय पहले एक एंटरनेटमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में बताया था- हम किसी भी अन्य सामान्य फैमिली की तरह हैं और अपने बच्चों को लॉ प्रोफाइल में रखते है ताकि वे मीडिया से दूर रहे। फैन्स भी समझते हैं कि मेरे लिए कुछ चीजें पर्सनल हैं और वो हमेशा इस बात ध्यान रखते है और सम्मान करते हैं। मुझे अपनी लाइफ के हर दिन को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर सकती। लेकिन फिर भी उनके चट में रहती हूं और बताती रहती हूं कि क्या चल रहा है।
माधुरी दीक्षित ने लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से 17 अक्टूबर 1999 को शादी की थी। नेने भी मराठी ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। शादी के बाद माधुरी 10 साल तक अमेरिका में ही रहीं। हालांकि 2011 में वो फैमिली के साथ इंडिया लौट आईं। शादी के 4 साल बाद यानी 2003 में माधुरी ने बड़े बेटे अरिन को जन्म दिया। अरिन के जन्म के दो साल बाद 2005 में उन्होंने छोटे बेटे रियान को जन्म दिया।
80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं माधुरी ने 1984 में प्रदर्शित फिल्म ‘अबोध’ से अपने करियर का आगाज किया। भले ही माधुरी ने 80 के दशक में अपने करियर का आगाज किया हो, लेकिन उनको पहली बड़ी कामयाबी 8 साल के बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेजाब’ के जरिए मिली। इस सफलता के बाद उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी।
माधुरी दीक्षित को सिर्फ तीन साल की उम्र में ही डांस सीखने की इच्छा जागी। उन्होंने कथक कला की प्रैक्टिस शुरू कर दी, जिसके बाद वो एक ट्रेंड प्रोफेशनल कथक डांसर बनीं। बता दें कि माधुरी दीक्षित अपने शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस नहीं बल्कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में किस्मत उन्हें बॉलीवुड की तरफ खींच लाई और वो एक कामयाब स्टार बन गईं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।