- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस एक्ट्रेस के अपने जीजा संग है खास रिलेशन, बताया पत्नी से ज्यादा देते हैं तवज्जो, रिश्ते पर कही ये बात
इस एक्ट्रेस के अपने जीजा संग है खास रिलेशन, बताया पत्नी से ज्यादा देते हैं तवज्जो, रिश्ते पर कही ये बात
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज इस वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठा रही है। महामारी के बीच ही आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने कामों को निपटाने के लिए घरों से बाहर निकलने लगे हैं। कई सेलेब्स ने फिल्मों और वेब सीरिज को शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (mahesh babu) की साली शिल्पा शिरोडकर (shilpa shirodkar) ने जीजा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है। बता दें कि महेश बाबू ने बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (namrata shirodkar) से शादी की है।
| Published : Dec 16 2020, 12:39 PM IST / Updated: Dec 20 2020, 10:23 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
शिल्पा, महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर की बड़ी बहन हैं। शिल्पा का उनकी बहन नम्रता और उनके पति और बच्चों संग गहरा रिश्ता है। शिल्पा खुद भी 90 के दशक की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने 'गोपी किशन', 'हम', 'किशन कन्हैया', 'खुदा गवाह' जैसे कई हिट फिल्में दी हैं।
हाल ही में शिल्पा ने महेश बाबू संग अपने बॉन्डिंग को लेकर बातचीत की है। ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने अपनी पर्सनल लाइफ की।
उन्होंने बताया- मेरे माता-पिता के इस दुनिया से जाने के बाद नम्रता ने मेरी जिंदगी में उनकी जगह ले ली है। वो मेरी ताकत है, महेश सबके लिए सुपरस्टार हैं, लेकिन मेरे लिए वो मेरे जीजा हैं। कभी-कभी वो मेरा मेरी बहन से ज्यादा मेरा साथ देते हैं। अगर हमें एक शब्द में अपना रिश्ता बताना हो तो हम उसे 'फैमिली' कहेंगे।
इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर शिल्पा ने अपनी राय रखते हुए कहा - मुझे नहीं लगता कि अगर कोई बच्चा अपने पिता या मां के जैसा करियर चुन रहा है तो इसमें कुछ गलत है। भारत में तो ऐसा ही होता आया है। डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, लॉयर का बेटा लॉयर, टीचर का बेटा टीचर, ज्वेलर का बेटा ज्वेलर, एक्टर का बेटा एक्टर बनता है। उनके लिए ये जर्नी थोड़ी आसान हो आती है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्हें सफलता सिर्फ और सिर्फ उसी इंडस्ट्री में ही मिलेगी।
शिल्पा आगे कहा- सफलता सिर्फ उन्हें ही मिलती है जो उसके लायक होते हैं, जो उसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। भगवान की दया से वो जरूर सक्सेसफुल होते हैं। उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर कहा- सच कहूं तो मुझे कभी कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा। मुझे सिर्फ बढ़िया लोग ही मिले।
बात शिल्पा के करियर की करे तो वह पिछले 19 सालों से सिल्वर स्क्रीन से गायब है। हालांकि पिछले 4-5 सालों में वह एक-दो टीवी सीरियल्स में नजर आई थीं। हालांकि, अब वह बॉलीवुड में कमबैक कर चुकी हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था - 2000 में शादी होने के बाद मेरे पति और मैं पांच साल तक लॉन्ग डिस्टेंस में रहे। फिर मैं दुबई चली गई। वहां परिवार के साथ खुश रहने लगीं पर अपने काम को बहुत मिस करती थीं क्योंकि सिर्फ एक्टिंग नहीं पर काम, तो मैंने दो टीवी सीरियल्स किए।
शिल्पा ने 2000 में यूके बेस्ड बैंकर अपरेश रंजीत से शादी कर ली थी। शादी के बाद शिल्पा लंदन में ही रहने लगी थीं। शिल्पा को एक बेटी भी है, जो 17 साल की है। वे इन दिनों भारत में ही हैं।