- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बर्थडे पर बेटे के साथ दिखीं मलाइका तो कन्फ्यूज हुए लोग, एक ने पूछा- ये अर्जुन कपूर क्यों लग रहा है
बर्थडे पर बेटे के साथ दिखीं मलाइका तो कन्फ्यूज हुए लोग, एक ने पूछा- ये अर्जुन कपूर क्यों लग रहा है
मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) शुक्रवार को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर मलाइका ऑरेंज कलर की ड्रेस पहने जुहू के एक क्लब के बाहर स्पॉट हुईं। हालांकि कोरोना की वजह से मलाइका ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। मलाइका के साथ उनका 18 साल का बेटा अरहान भी नजर आया। हालांकि अरहान को मास्क में देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कन्फ्यूज हो गए और इस फोटो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। दरअसल, फोटो में अरहान की कदकाठी और फेस काफी-कुछ अर्जुन कपूर की तरह लग रहा है।

एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- ये अरहान अर्जुन कपूर की तरह क्यों लग रहा है? वहीं एक और शख्स ने कहा- जब तक मैंने ये नहीं पढ़ा कि ये अरहान है, मुझे तो ये अर्जुन कपूर ही लग रहा था।
वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- प्री बर्थडे सेलिब्रेशन। ड्रग्स तैयार रखो। बता दें कि कुछ दिनों पहले करन जौहर की पार्टी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें कई सेलेब्स के साथ मलाइका भी नशे में नजर आई थीं।
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर लवबर्ड्स में से एक मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ही कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि अब ये कपल कोरोना को हराकर पूरी तरह ठीक हो चुका है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन ने लॉकडाउन के ज्यादातर दिन मलाइका के घर में ही गुजारे थे। लॉकडाउन के वक्त सेलेब्स अपना कुकिंग टैलेंट दिखा रहे थे। इसी बीच अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें केक नजर आ रहा है। इस केक के साथ उन्होंने Her और हार्ट इमोजी बनाया हुआ था।
बता दें कि अर्जुन और मलाइका ने पिछले साल अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था। तब दोनों ने एक-दूजे का हाथ थामे हुए एक फोटो भी शेयर की थी। उस दिन भी अर्जुन कपूर का जन्मदिन था।
वैसे, अर्जुन और मलाइका ने भले ही अपने रिश्ते का ऑफिशियल स्वीकार कर लिया हो, लेकिन फैन्स इन दोनों को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आए दिन कपल की शादी की खबर उड़ती रहती है।
बता दें कि मलाइका ने करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' पर इस बात को कबूल किया था कि वो अर्जुन कपूर को पसंद करती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करते भी नजर आते हैं। मलाइका उम्र में अर्जुन कपूर से 12 साल बड़ी हैं। मलाइका जहां 47 साल की हैं वहीं, अर्जुन कपूर अभी 35 साल के हुए हैं।
पिछले दिनों जब एक फैन ने अर्जुन कपूर से उनकी शादी के बारे में सवाल किया तो जवाब में एक्टर ने कह था- जब भी शादी करूंगा मैं तुम्हें सब कुछ बता दूंगा। अभी फिलहाल कोई प्लान नहीं है। अर्जुन ने आगे कहा था, अभी शादी होगी भी तो कैसे, अगर करनी भी होगी तो अभी कैसे करूंगा?
वहीं अपनी अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा था, हर कोई दोबारा प्यार में पड़ना चाहता है, एक रिश्ते में आना चाहता है। कोई भी अपनी पूरी जिंदगी अकेले और सिंगल नहीं रहना चाहता है। भले ही मेरे आसपास के लोगों ने ऐसा-वैसा कहा, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने यह चुनाव सोच-समझकर किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।