- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 23 साल पहले इस शख्स से हुई थी मल्लिका की शादी, लेकिन आज भी खुद को कुंवारी बताती है एक्ट्रेस
23 साल पहले इस शख्स से हुई थी मल्लिका की शादी, लेकिन आज भी खुद को कुंवारी बताती है एक्ट्रेस
मुंबई। फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी की हीरोइन रहीं मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) 44 साल की हो गई हैं। 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में पैदा हुईं मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम रीमा से मल्लिका कर लिया था। रिपोर्ट्स की मानें तो मल्लिका की मां ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया लेकिन उनके पिता नहीं चाहते थे कि बेटी फिल्म लाइन में आए। वैसे, मल्लिका आज भी खुद को कुंवारी बताती हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी 23 साल पहले ही हो गई थी।

मल्लिका ने 1997 में दिल्ली बेस्ड पायलट करण सिंह गिल से शादी की थी। इनकी शादी तकरीबन 4 साल तक चली और 2001 में दोनों का तलाक हो गया था। इतना ही नहीं, ये भी कहा जाता है कि मल्लिका का एक बेटा भी है, मगर सच्चाई क्या है, यह कोई नहीं जानता।
मल्लिका की सास ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो (मल्लिका) अमीर और फेमस होना चाहती थी। उसने मेरे बेटे करण से शादी की लेकिन वो एक इंडिपेंडेंट लाइफस्टाइल जीना चाहती थी। इसलिए उसने करण को तलाक दे दिया। मल्लिका ने बचपन से ही बड़े सपने देखे थे और वे हीरोइन बनना चाहती थीं। बाद में वो हरियाणा से मुंबई आ गईं।
इंटरव्यू में मल्लिका की सास ने कहा था- हम चाहते थे कि हमारे घर की बहू मॉर्डन खयालातों की हो, लेकिन इसके साथ ही साथ वह परिवार को भी साथ लेकर चले। लेकिन उसके (मल्लिका) सपने तो बिल्कुल अलग थे।
मल्लिका शेरावत ने दिल्ली पब्लिक स्कूल और मिरांडा हाउस से अपनी पढ़ाई पूरी की है। ग्रैजुएशन कम्प्लीट करने के बाद मल्लिका ने बतौर एयरहॉस्टेज जॉब शुरू कर दी थी। जॉब के दौरान ही उनकी मुलाकात होने वाले पति और पायलट करण सिंह गिल से हुई थी।
मल्लिका हरियाणा के फेमस सोशल एक्टिविस्ट और फ्रीडम फाइटर सेठ छज्जू राम के परिवार में पैदा हुईं। भिवानी, हरियाणा से मल्लिका की जड़ें जुड़ी हुई हैं। यह मल्लिका का पैतृक गांव है, जहां उनके पुरखे रहते थे। मल्लिका के परिवार में उनके अलावा एक बहन और भाई विक्रम लाम्बा भी हैं।
मल्लिका के पिता मुकेश लाम्बा ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं उसे आईएएस बनाना चाहता था मगर उसकी इच्छा एक्टिंग करने की थी। मैं नहीं चाहता था कि वो एक्टिंग करे और इस बात से नाराज होकर मैंने उससे कहा था कि वो मेरा सरनेम लाम्बा हटा दे।' इसके बाद दिल्ली में पढ़ने गईं मल्लिका ने फैमिली से मिलना-जुलना कम कर दिया था।
मल्लिका के फिल्मी करियर की शुरुआत में उनकी नानी के गहने काम आए थे। यही कारण है रीमा लांबा ने अपना फिल्मी करियर रीमा लाम्बा की बजाय मल्लिका शेरावत (सहरावत मल्लिका की मां संतोष का गोत्र है) के नाम से शुरू किया।
मल्लिका कुछ समय पहले तक फ्रेंच बिजनेसमैन साइरिल ऑक्सेनफेंस को डेट कर रही थीं। हालांकि, अब वे सिंगल हैं और फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं। वे कहती हैं, "जाहिरतौर पर मैं फिर से प्यार में पड़ना चाहती हूं। रोमांस बहुत अच्छा और प्रेरणादायक होता है। पर काम से फुर्सत मिले तो न रोमांस करूं।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।