- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भगवा बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में उतरीं मल्लिका शेरावत, भड़के लोग बोले- इन्हें भी ट्रोल करो
भगवा बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल में उतरीं मल्लिका शेरावत, भड़के लोग बोले- इन्हें भी ट्रोल करो
एंटरटेनमेंट डेस्क. मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इन दिनों अंडमान में वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उन्हें स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते देखा जा सकता है। ये तस्वीरें मल्लिका ने ताज एक्जोटिका रिजॉर्ट एंड स्पा में क्लिक कराई हैं। 46 साल की एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "यहां रहना पसंद है, यूनिक प्लेस।" मल्लिका तस्वीरों में काफी हॉट लग रही हैं, लेकिन इनकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। नीचे की स्लाइड्स में देखिए मल्लिका की 5 वैकेशन पिक्स...

दरअसल, मल्लिका शेरावत ने स्विमिंग पूल में एंट्री लेते वक्त ब्लैक स्ट्रिप वाली भगवा बिकिनी पहनी हुई है और इंटरनेट यूजर्स इसे 'पठान' के प्रमोशन के तौर पर देख रहे हैं।
मलाइका को ट्रोल करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मुझे पता है। कुछ ना कहते हुए भी पठान मूवी को सपोर्ट कर रही हो तुम मल्लिका। है ना। भगवा बिकिनी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "इन्होंने भी भगवा बिकिनी पहनी है, इन्हें भी ट्रोल किया जाना चाहिए।"
मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'ख्वाहिश', 'मर्डर', 'प्यार के साइड इफ़ेक्ट' और 'शादी से पहले' जैसी फिल्मों में काम किया है।
मल्लिका शेरावत को बोल्ड स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है।'ख्वाहिश' और 'मर्डर' जैसी फिल्मों में मल्लिका शेरावत द्वारा दिए गए बोल्ड सीन काफी चर्चा में रहे थे।
मल्लिका को पिछली बार बड़े पर्दे पर RK/RKAY में देखा गया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी। उन्होंने 'द स्टोरी' और 'बू सबकी फटेगी' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है।
और पढ़ें...
तहलका मचाने आ रही बड़े बजट की यह साउथ फिल्म, 3 इंडस्ट्री के तीन सुपरस्टार देंगे एक्शन का ट्रिपल डोज
10 साल बाद पर्दे पर फिर लौटेगी अनिल कपूर-जैकी श्रॉफ की जोड़ी, जानिए किस फिल्म में आएंगे नजर?
10 साल लगातार खान सुपरस्टार ने दी सबसे कमाऊ फिल्म, अब ऐसा हाल कि टॉप में आने को भी तरसे